21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

Patna Metro : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समय से पहले पूरा करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अंडर में तेजी से काम कर रही है.

Patna Metro : बिहार की राजधानी पटना आने वाले समय में देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगी जिसके पास मेट्रो सिस्टम होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समय से पहले पूरा करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अंडर में तेजी से काम कर रही है. ऐसे में कई लोग ऐसे है जो इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि बिहार की पहली मेट्रो कब दौड़ेगी? अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप को इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी.

इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो

मेट्रो परियोजना पर काम करने वाले अधिकारियों ने बताया कि पटना मेट्रो का काम साल 2025 के जुलाई महीने तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही पटना मेट्रो को आम लोगों के संचालन के लिए शुरु कर दिया जाएगा.

40
Patna metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा 3

पटना में इतनी जगहों पर बनाया जा रहा मेट्रो स्टेशन

पीएमआरसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के पहले चरण में फिलहाल 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. राजधानी के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहले मेट्रो चलाई जाएगी. इसके बाद इसे तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा. यानी कि इन जगहों पर रहने वाले लोगों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने में काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें : Gaya Airport को लेकर आई बड़ी खबर, अब बिहार से थाईलैंड, भुटान और म्यांमार जाना हुआ आसान 

पटना मेट्रो को बिहटा एयरपोर्ट ये जोड़ने की मांग

राजधानी के बिहटा में 1400 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहटा एयरपोर्ट को भी पटना मेट्रो से जोड़े जाने की संभावना है. वहीं अब आरा के लोगों ने बिहटा से आरा तक मेट्रो चलाने की मांग की है.

मेट्रो के चलने से लोगों को मिलेगी राहत

बता दें कि राजधानी में मेट्रो के संचालन से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि मेट्रो में कम लागत और समय में लोग एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से यात्रा कर सकेंगे. इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : Bihar : सीमांचल में औद्योगिक विकास को बूस्डर डोज देने को बन रहा ब्लूप्रिंट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel