26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब पड़ेगी 42 डिग्री वाली गर्मी! क्या जून में चलेगी लू? जानिए मानसून की बारिश कब से होगी..

Bihar Weather Forecast: बिहार का मौसम अब फिर एकबार बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि आगामी 5 दिनों तक आसमान आग उगलेगा. बताया गया कि गर्मी का प्रकोप फिर एकबार लोगों को प्रभावित करेगा. वहीं मानसून को लेकर ताजा अपडेट जानिए..

Bihar weather report: बिहार का मौसम (Bihar ka mausam) फिर एकबार करवट ले चुका है. बीते दिनों मौसम सुहाना हो चुका था और प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी थी. तेज धूप और प्रचंड लू से लोगों को राहत मिली थी. वहीं अब मौसम फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के जरिए बताया है कि तापमान में किस कदर बदलाव देखा जाएगा.

बिहार में चढ़ने लगा पारा

बिहार के जिलों का तापमान अब फिर से बढ़ने लगा है. औरंगाबाद का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. रविवार को जिले का पारा डिग्री से अधिक रहा. वहीं रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर समेत 30 से अधिक जिलों का पारा 37 से 40 डिग्री के बीच मापा गया. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि अब नौतपा के आखिरी दिन यानी दो जून तक सूबे का पारा 40 डिग्री से अधिक रह सकता है. बताया गया कि इस दौरान पछुआ हवा नमी को सोखेगी जिसके कारण कड़ी चिलचिलाती धूप से लोगों का सामना होगा.

धूप के साथ आसमान में छाये रह सकते हैं बादल

सीमांचल के जिलों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले दो दिनों की अपेक्षा रविवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से रविवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे. वहीं रविवार को सुबह से ही तीखे धूप से लोगों को सामना करना पड़ा. दिन भर तेज धूप से लोग बेहाल दिखे. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.


Also Read: बिहार: कटिहार में एक घर से धराए 3 राज्यों के 11 साइबर अपराधी, हरियाणा की लड़की की वजह से गिरोह का हुआ खुलासा
बिहार में मानसून की बारिश

बताते चलें कि मानसून इस बार 13 से 15 जून के करीब बिहार में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में ऐसा बताया गया है. इस बार केरल के तट पर मानसून 1 जून के बजाय 4 जून को दस्तक देने वाला है. इसके बाद आगे बढ़ते हुए मानसून झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा. इस बार सामान्य बारिश (monsoon ki barish) के ही आसार हैं. वहीं प्री मानसून (Pre monsoon bihar) की बारिश का दौर इस हफ्ते थमे ही रहने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें