Bihar weather report: बिहार का मौसम (Bihar ka mausam) फिर एकबार करवट ले चुका है. बीते दिनों मौसम सुहाना हो चुका था और प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी थी. तेज धूप और प्रचंड लू से लोगों को राहत मिली थी. वहीं अब मौसम फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के जरिए बताया है कि तापमान में किस कदर बदलाव देखा जाएगा.
बिहार में चढ़ने लगा पारा
बिहार के जिलों का तापमान अब फिर से बढ़ने लगा है. औरंगाबाद का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. रविवार को जिले का पारा डिग्री से अधिक रहा. वहीं रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर समेत 30 से अधिक जिलों का पारा 37 से 40 डिग्री के बीच मापा गया. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि अब नौतपा के आखिरी दिन यानी दो जून तक सूबे का पारा 40 डिग्री से अधिक रह सकता है. बताया गया कि इस दौरान पछुआ हवा नमी को सोखेगी जिसके कारण कड़ी चिलचिलाती धूप से लोगों का सामना होगा.
धूप के साथ आसमान में छाये रह सकते हैं बादल
सीमांचल के जिलों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले दो दिनों की अपेक्षा रविवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से रविवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे. वहीं रविवार को सुबह से ही तीखे धूप से लोगों को सामना करना पड़ा. दिन भर तेज धूप से लोग बेहाल दिखे. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
बिहार में मानसून की बारिश
बताते चलें कि मानसून इस बार 13 से 15 जून के करीब बिहार में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में ऐसा बताया गया है. इस बार केरल के तट पर मानसून 1 जून के बजाय 4 जून को दस्तक देने वाला है. इसके बाद आगे बढ़ते हुए मानसून झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा. इस बार सामान्य बारिश (monsoon ki barish) के ही आसार हैं. वहीं प्री मानसून (Pre monsoon bihar) की बारिश का दौर इस हफ्ते थमे ही रहने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.