Bihar Weather Report: बिहार का मौसम एकबार फिर से बदला हुआ है. मानसून की वापसी अधिकतर क्षेत्रों से अब हो चुकी है और बारिश का दौर थम चुका है. दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी उत्तर से होकर बिहार के कुछ क्षेत्रों से होते हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ होकर वापस चला गया. मंगलवार को बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी देखी जा रही थी लेकिन बुधवार से अब आसमान बिल्कुल साफ हो चुका है और बारिश की कोई संभावना अब नहीं रह गयी है. दिन में अब लोगों को धूप का सामना करना है जबकि रात का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से जानकारी दे दी गयी है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अब बिहार का मौसम कैसा रहेगा और क्या त्योहार में लोगों को बारिश की उम्मीद करनी चाहिए.
मानसून की विदाई पर क्या कहता है मौसम विभाग?
मानसून की विदाई को लेकर अभी भी मौसम विभाग पूरी तरह कोई दावा नहीं कर रहा. कुछ जिलों से मानसून की वापसी के दावे किए गए जबकि पटना समेत कुछ जिलों से अभी भी मानसून की विदाई घोषित नहीं की गयी है. अगले 2 से सात दिनों की स्थिति के अनुसार पटना से मानसून की विदाई की घोषणा मौसम विभाग कर सकता है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि मानसून अब पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है. इसलिए बारिश के अब आसार नहीं हैं. दुर्गा पूजा के दौरान बिहार का मौसम कैसा रहेगा, क्या बारिश तब अपना रंग दिखाएगी, इसे लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती. लेकिन मानसून की बारिश नहीं होने की संभावना है. अगर बारिश होती भी है तो वो लोकल सिस्टम के कारण होगी और इसका असर एक दिन से अधिक नहीं दिखेगा. वहीं उमस और गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है.
भागलपुर व आसपास के जिलों का मौसम पूर्वानुमान..
भागलपुर व आसपास के जिले का मौसम मंगलवार को भी शुष्क रहा. दिन भर आसमान में धूप खिली रही. हवा में नमी की मात्रा 95 प्रतिशत रहने से लोगों को उमस का अहसास हुआ. तापमान में आंशिक वृद्धि हुई. भागलपुर का अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. पूर्व दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही. जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 11 से 16 अक्टूबर के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. पूर्वा हवा औसत गति दो से छह किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य रह सकता है. सप्ताह के अंत तक पछिया हवा दस्तक दे सकती है. किसान फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई कर सकते हैं. मंगलवार को लौटते मानसून की स्थिति जस की तस रही. पश्चिमी बिहार के कई जिलों से मानसून जा चुका है. भागलपुर से मानसून लौटने में दो दिन का और समय लगेगा. बारिश की गतिविधियां थमने से गंगा समेत अधिकतर नदी का जलस्तर अब तेजी से घट रहा है.
11 से 15 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम?
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 11 से 15 अक्टूबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है. औसतन पांच से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. समस्तीपुर में मंगलवार का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहो, जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा सूखा, बढ़ेगा तापमान
मानसून के वापस होने के साथ उमस भरी गर्मी का सितम शुरू हो गया है. इसी बीच मंगलवार को मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार 15 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इधर, मानसून की समय सीमा खत्म होते ही सुबह से ही तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पंद्रह अक्टूबर के बाद उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
किसानों के लिए क्या है सलाह..
मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए भी अहम सुझाव दिए गए हैं. सूखा मौसम को देखते हुए किसानों को भी फसलों को लेकर सुझाव दिया गया है. शरद कालीन गन्ना, मसूर, मटर, राजमा, मेथी, लहसून, धनियां, राइ, सूर्यमुखी फसलों की समय से बुआई के लिए खेतों की तैयारी करने का सुझाव दिया गया है. बैगन की फसल में कीट को लेकर निगरानी करने की बात कही गयी है.