38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में अब बढ़ने लगी गर्मी, जानिए लू और बारिश को लेकर मौसम विभाग क्या कहता है…

Bihar Weather News: बिहार में मौसम बदलने लगा है. अब गर्मी भी दस्तक देने लगी है. वहीं तापमान में अचानक अब बढ़ोतरी रोज होने लगी. मौसम विभाग से जानिए इस साल गर्मी कैसी रहेगी. वहीं बारिश को लेकर क्या है संभावना..

Bihar Weather News: बिहार में मौसम अब करवट लेने लगा है. कड़ाके की ठंड से मुक्ति मिलने के बाद लोग पतले स्वेटर और हल्के वजन के जैकेट में अभी भी दिख रहे थे. वहीं रात में पतले कंबल की जरुरत महसूस हो रही थी. लेकिन अब इनको भी अलविदा कहने का समय आ गया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पछिया हवा की गति भी धीमी हो गयी है. जानिए अब गर्मी किस तरह दस्तक देने वाली है.

पछुआ हवा से बढ़ेगा तापमान

पटना व भागलपुर समेत लगभग सभी जिलों में अब गर्मी दस्तक देने लगी है. रविवार से तापमान में अब और बढ़ोतरी की संभावना देखी जा रही है. मौसम मामलों के जानकारों की मानें तो अब सुबह और शाम में भी ठंड का एहसास नहीं होगा. पछुआ हवा अब वातावरण को गर्म और नमीरहित बनाएगी.

पछिया हवा की गति मंद पड़ी

भागलपुर जिले के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री से बढ़कर 12.5 डिग्री हो गया. वहीं दोपहर के समय अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय पछिया हवा की गति मंद पड़ गयी है. हिमालयन क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर कम होने के बाद शुष्क पश्चिमी या पछिया हवा निर्बाध रूप से भारत के मैदानी हिस्से में बहने लगेगी.

Also Read: Indian Railways: बिहार में कई ट्रेनों के रूट आज से बदले, गरीब रथ व विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत पूरी लिस्ट देखें
बारिश की संभावना नहीं

इधर, बीएयू सबौर के कृषि ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 19 से 23 फरवरी के बीच भागलपुर जिले में पश्चिमी हवा आठ किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल सकती है. अभी बारिश की संभावना नहीं है, दिन में धूप खिली रहेगी.

इस साल गर्मी कैसी रहेगी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल पांच महीने गर्मी पड़ने की संभावना है. फरवरी के अंत में पतझड़ शुरू होगा जबकि मार्च महीने में भीषण गर्मी पड़ सकती है. इस साल लू भी पिछले साल की तुलना में पहले दस्तक देने के आसार हैं. जल्दी गर्मी की वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें