36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: खगड़िया में ठंड ने 20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 7 डिग्री के नीचे, जानिये कबतक मिलेगी राहत..

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खगड़िया में ठंड ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2004 में ही यहां ऐसी ठंड देखने को मिली थी. पारा अब 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. जानिये कैसा रहेगा मौसम..

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड अपने परवान पर है. भागलपुर में न्यूनतम पारा साढ़े 7 डिग्री पहुंच गया है तो खगड़िया में ठंड ने नया रिकार्ड बनाया है. पूरा जिला पूरी तरह शीतलहर के चपेट में आ गया है. कड़ाके की ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन का तापमान नॉर्मल से सात डिग्री नीचे चला आया है. खगड़िया में ठंड ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

2004 में पड़ी थी ऐसी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले वर्ष 2004 में तीन जनवरी के दिन का तापमान इतना नीचे आ गया था. हड्डियों को जमा देने वाली सर्द हवा की वजह से खगड़िया में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

अभी और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड और बढ़ेगी. मौसम शुष्क होने के साथ ही हवाओं में नमी की जगह ठंड है. इस दौरान पछुआ हवाएं सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक 9 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. यह स्थिति अगले दो तीन दिनों तक बनी रहेगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के वजह से चुभने वाली ठंड पड़ रही है.

Also Read: Bihar Weather Alert: पटना, दरभंगा व भागलपुर समेत इन जिलों में अभी और बढ़ेगी ठंड, जानिये वजह, अलर्ट जारी…
चौक-चौराहों पर सरकारी अलाव में लकड़ी नाकाफी

मौसम में हुए अचानक बदलाव से शीतलहर को देखते हुए डीएम के आादेश पर नगर परिषद प्रशासन ने शहर में बने आश्रय स्थल के अलावा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर दिया है. सभी जगहों पर अलाव जलना भी शुरू हो गया है. लेकिन लकड़ी नाकाफी रहने के कारण थोड़ी देर में समाप्त हो जा रहे हैं.

सब्जी भी खरीदने नहीं निकल रहे लोग

बाहर में ठंडी हवाएं व कनकनी ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. स्थिति यह है कि 40 रुपये में 5 किलो टमाटर व 50 रुपये में पांच किलो गोभी लेने वाला कोई नहीं है. अन्य सब्जी भी काफी सस्ती बिक रही है. लेकिन खरीदारों की संख्या गिनती की रहने के कारण व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्टेशन से लेकर अस्पताल तक में लोग रहे परेशान

रेलवे स्टेशन पर ठंडी हवा से बचने के लिए रेल यात्री ठौर की तलाश में भटकते नजर आये. प्लेटफार्म पर खुले में सोना तो दूर बैठना भी नहीं चाह रहे हैं. कारण ठंड इतनी है कि सहना मुश्किल है. चादर स्वेटर सब रहने के बाद ठंड की सिहरन अंदर तक महसूस रहो रही है. इधर, विभिन्न अस्पतालों में आये रोगियों को ठंड के कारण परेशान होना पड़ा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें