7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : चमकीली धूप ने बढ़ाया पूरे प्रदेश में दिन का तापमान, शीतलहर गायब, अब गुलाबी ठंड शुरू

अगले 48 घंटे तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी. हालांकि 29 दिसंबर से एक बार फिर कंपा देने वाली शीतलहर शुरू हो जायेगी.

पटना. बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. समय से पहले लगातार सात दिन शीत लहर और तीन दिन बनी कोल्ड डे की स्थिति के बाद गुरुवार को हाड़ कंपा देने वाला जाड़ा गुलाबी सर्दी में तब्दील हो गया.

मौसम काफी खुशगवार महसूस हुआ. अगले 48 घंटे तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी. हालांकि 29 दिसंबर से एक बार फिर कंपा देने वाली शीतलहर शुरू हो जायेगी.

दरअसल अगले एक दो दिन में हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जबरदस्त बर्फबारी के पुख्ता आसार बने हैं. हालांकि अभी रात में और सुबह घने कोहरे से निजात नहीं मिलने जा रही है.

धुंध पीएम 2.5 के कारण

आइएमडी पटना के मुताबिक पछिया हवाओं के संग बर्फीली ठंडक एक बार फिर बिहार को कड़ाके की ठंड का एहसास दिला सकती है. गया अब भी प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पटना, गया और पूर्णिया में आसमान साफ होने की वजह से घना कोहरा छाया रहा है. चूंकि उत्तरी-पश्चिमी हवा की रफ्तार कुछ कम चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की है, इसलिए कोहरा बनने की संभावना और प्रबल हाेती जा रही है.

बिहार में कोहरे की प्रकृति रेडिएशन है. इस तरह का कोहरा आसमान में छायी धुंध विशेष कर पीएम 2.5 की वजह से है. सेटेलाइट में इस तरह का धुंध युक्त कोहरा भूरे रंग का होता है.

सामान्य कोहरा एकदम सफेद होता है. फिलहाल पिछले 24 घंटे के तापमान का आकलन किया जाये, तो पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहा है.

हालांकि न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से करीब दो डिग्री नीचे रहा है. केवल पूर्वी बिहार विशेषकर पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया.

धुंध के कारण देर से उड़े 8 विमान

धुंध की वजह से पटना एयरपोर्ट के आसपास गुरुवार की सुबह में विजिबिलिटी एक किमी से नीचे थी. इसके कारण पहली लैंडिंग 1.37 घंटे की देरी से सुबह 9.22 बजे में हुई.

पटना में उतरने वाली पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की SG8719 थी जो अहमदाबाद से आयी थी. स्पाइसजेट की दिल्ली से आनेवाली फ्लाइट SG8741 भी 2.25 घंटे की देरी से लैंड हुई. इसके साथ अन्य 6 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयीं और गयीं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें