19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा: गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर भाजपा का हंगामा, तेजस्वी यादव ने दी पूरी सफाई, बोले…

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायकों ने वेल में उतकर नारेबाजी की. गलवान में शहीद हुए वैशाली के जवान जयकिशोर सिंह के पिता की गिरफ्तारी को भाजपा ने मुद्दा बनाया और तेजस्वी यादव ने इसपर प्रतिक्रिया दी.

Bihar Vidhan sabha News: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2023 चल रहा है. आज बुधवार को सत्र शुरू होने के बाद भाजपा विधायकों ने वेल में उतकर जमकर नारेबारी की. सरकार का विरोध किया गया. गलवान में शहीद हुए वैशाली के जवान जयकिशोर सिंह के पिता की गिरफ्तारी को भाजपा ने मुद्दा बनाया और सदन के अंदर महागठबंधन सरकार को घेरा.

गलवान के शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर बवाल

सदन में भाजपा ने वैशाली पुलिस के द्वारा गलवान की घाटी में चीन के सैनिक संग हुई झड़प में शहीद हुए बिहार के जवान जयकिशोर सिंह के पिता की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाया. भाजपा ने सरकार को यह कहते हुए सदन में विरोध किया कि एकतरफ जहां सरकार के मंत्री सेना के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते हैं वहीं दूसरी ओर अब प्रशासन शहीद के पिता को गिरफ्तार भी करवाती है. ये सेना का अपमान है. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आसन से मांग की, कि उपमुख्यमंत्री इसपर बयान दें.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जवान की शहादत के समय वो उनके गृह क्षेत्र भी गए थे. तब वो नेता प्रतिपक्ष थे लेकिन तब भी गए थे. वो उसी इलाके से आते हैं. हमारी पार्टी ने तब ही कहा कि शहीद की प्रतिमा यहां बनेगी और राजद इसे तैयार कराएगा. जिसपर उनके परिवार की ओर से आपत्ति आई और उन्होंने कहा कि यहां प्रतिमा वो बनवाएंगे. राजद बगल में दूसरी जगह अलग प्रतिमा बनवाए.

Also Read: रामचरितमानस विवाद: बिहार पहुंचे धर्म गुरु रामभद्राचार्य का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को खुली चुनौती, बोले…
तेजस्वी यादव प्रतिमा विवाद पर बोले

तेजस्वी यादव ने कहा कि दरअसल शहीद के परिजनों ने जिस जमीन पर प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव दिया वो जमीन किसी दलित की निजी थी. ये संभव नहीं था. सुनने में आ रहा है कि उनके पिता को गिरफ्तार किया गया है. हम भरोसा दिलाते हैं कि शहीदों का अपमान नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने भाजपा को सो कॉल्ड देशभक्त कहा.

जदयू के मंत्री विजय चौधरी का भाजपा पर हमला

वहीं जदयू के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा गलवान के शहीद के प्रति घड़ियालू आंसू बहा रही है. इन्हें सैनिक की भावना से कोई मतलब नहीं है बस ये मौके की तलाश करते हैं. ये स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने वाले लोग हैं. शहीदों के अपमान का एकाधिकार भाजपा के पास ही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel