7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train : जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी, 9 ट्रेनें बहाल, 9 अब भी रद्द

जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर छठे दिन बुधवार को 9 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. जिसके बाद यात्रियों की यात्रा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. हालांकि बुधवार को जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस, जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, व जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

मधुबनी. जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर छठे दिन बुधवार को 9 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. जिसके बाद यात्रियों की यात्रा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. हालांकि बुधवार को जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस, जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, व जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. लेकिन 1 जोड़ी सवारी गाड़ी के परिचालन होने से जयनगर दरभंगा व दरभंगा जयनगर आने जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा हो रही है.

आधा दर्जन से अधिक पुलिस बल की तैनाती

वही जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को भी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1, 2, 3 व पीआरएस काउंटर पर आधा दर्जन से अधिक पुलिस बल की तैनाती किया गया था. जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना पर नियंत्रण किया जा सके. बुधवार को छठे दिन भी टिकट वापसी का सिलसिला जारी रहा. विदित हो कि सरकार द्वारा लागू अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के कारण जयनगर दरभंगा रेलखंड पर परिचालित होने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. जिससे रेलवे को टिकट वापसी से बुधवार तक लगभग 17 लाख रुपए से अधिक राजस्व की क्षति हुई.

पांचवें दिन से 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू

जयनगर दरभंगा रेल खेल पर मंगलवार पांचवें दिन से 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा बुधवार को इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी किया गया. जिसके बाद ट्रेन के पटरी पर लौटते ही यात्रियों का यात्रा भी पटरी पर सरपट दौड़ने लगा. जिससे यात्रियों के चेहरे पर रौनक लौट आया. बुधवार को यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने कहा कि अब सुकून हो रहा है, कि अपने अपने गंतव्य तक सही सलामत पहुंच जाएंगे.

1 लाख 20 हजार रुपए राजस्व की क्षति

इस बीच बुधवार को भी स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर नयी टिकट बनाने तथा टिकट वापसी के लिए यात्रियों की लंबी कतारें दोनों आरक्षण काउंटर पर लगा रहा. बुधवार को आरक्षण काउंटर से 200 टिकट वापसी से वाणिज्य कार्यालय को लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए राजस्व की क्षति हुई. वहीं बुधवार को ही 450 आरक्षित टिकट से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ.

9 जोड़ी ट्रेनों का शुरू किया गया परिचालन

जयनगर दरभंगा रेल खंड पर बुधवार को 9 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया जिसमें जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस, जयनगर-भागलपुर इंटरसीटी एक्सप्रेस, जयनगर-दानापुर इंटरसीटी एक्सप्रेस, आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा – जयनगर धुलियान एवं जयनगर दरभंगा सवारी गाड़ी शामिल है.

18 जोड़ी ट्रेनों का होता है परिचालन

विदित हो कि जयनगर दरभंगा रेल खंड पर 18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है. जिसमें प्रतिदिन मेल एक्सप्रेस सहित सुपर फास्ट 14 जोड़ी, सप्ताह में 2 दिन 1 जोड़ी, सप्ताह में 3 दिन 3 जोड़ी तथा साप्ताहिक 1 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार से अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें