ePaper

अतिक्रमण में यदि टूटता है आपका घर तो सरकार देगी पैसा, मंत्री बोले- ‘बुलडोजर’ नहीं ‘सुशासन’ मॉडल है

9 Dec, 2025 4:52 pm
विज्ञापन
Bihar Minister Shrawan Kumar on Bulldozer Action

Bihar Bulldozer Action News: अतिक्रमण के दौरान कई घर टूट जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार पैसे देती है. आइए बताते हैं आखिर मंत्री ने क्या कहा ? 

विज्ञापन

Bihar Minister Shrawan Kumar on Bulldozer Action: अतिक्रमण हटाने के दौरान टूट रहे घरों के सवाल पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री और नालंदा विधानसभा से विधायक श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सरकार नहीं कर रही है ये कोर्ट का आदेश है. यदि गरीब का घर टूटता है तो सरकार पैसे भी देती है. 

श्रवण कुमार ने क्या कहा ? 

बिहार में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान घरों को तोड़े जाने के मुद्दे पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि “यह सरकार का निर्णय नहीं, बल्कि हाई कोर्ट का आदेश है. सरकार सिर्फ कोर्ट के निर्देशों को लागू करवा रही है.” 

सरकार देती है पैसे 

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी गरीब का घर टूटता है और उसके पास रहने के लिए दूसरी जमीन नहीं है तो सरकार उसे 1 लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए देती है. यदि आसपास सरकारी जमीन उपलब्ध हो, तो 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाती है. घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपये, शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये और यदि लाभार्थी मनरेगा मजदूर है तो 90–95 दिन की मजदूरी भी दी जाती है. 

Also read: शराबबंदी पर आमने-सामने हुए NDA के नेता! जीतन राम मांझी के बयान पर जदयू के मंत्री का पलटवार

जिसका घर टूटता है उसे मिलते हैं 3.5 लाख रुपये

मंत्री ने कहा, “लगभग 3.5 लाख रुपये तक की सहायता ऐसे गरीब लोगों को दी जाती है जिनके घर टूटते हैं. बिहार में कोई ‘बुलडोजर मॉडल’ नहीं है. यहां नीतीश कुमार का 20 वर्षों से चला आ रहा सुशासन मॉडल है. 2005 से पहले बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था लेकिन आज यह सम्मान का विषय है. यह नीतीश कुमार की ही देन है.”

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें