शराबबंदी पर आमने-सामने हुए NDA के नेता! जीतन राम मांझी के बयान पर जदयू के मंत्री का पलटवार

जितन राम मांझी के बयान पर श्रवण कुमार का पलटवार (PC: सोशल मीडिया)
Bihar Political News: हाल ही में जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर शराबबंदी के विपफलताओं का आरोप लगाया है. उनके बयान पर पलटवार करते हुए श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है और महागठबंधन पर निशाना साधा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Bihar Government Minister on Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री और गया से लोकसभा सांसद जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया था. उनके बयान पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री और नालंदा विधानसभा से विधायक श्रवण कुमार ने पलटवार किया है.
शराबबंदी पर जीतन राम मांझी के सवालों पर बोले श्रवण कुमार
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में कहा था कि शराबबंदी का लाभ शराब माफिया को हो रहा है और गरीब लोग जेल जा रहे हैं. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “सरकार लगातार ऐसे शराब और बालू माफियाओं को चिन्हित कर रही है. हमारे दोनों डिप्टी सीएम स्पष्ट कह चुके हैं कि माफिया टाइप लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. मांझी जी चाहे जितने सवाल उठा लें, आप जाकर डिप्टी सीएम का इंटरव्यू कर लीजिए, सब साफ हो जाएगा कि किन-किन माफियाओं पर कार्रवाई हुई है.”
आखिर जीतन राम मांझी ने क्या कहा ?
जीतन राम मांझी ने खुलकर प्रशासन पर आरोप लगाया कि आज गरीब मजदूर, छोटे किसान और जरूरत के नाम पर थोड़ी शराब रखने वाले लोग जेल भेजे जा रहे हैं जबकि असली शराब तस्कर खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की तीसरी समीक्षा उन्हीं के कहने पर हुई थी जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था “तस्कर को पकड़ो, मजदूर को नहीं”, लेकिन हकीकत में इसका उल्टा हो रहा है.
Also read: नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री तय! जदयू के मंत्री बोले-अब देरी करना ठीक नहीं होगा
महागठबंधन में बढ़ते विवाद पर क्या बोले श्रवण कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद और कांग्रेस के बीच बढ़ते विवाद पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “यह उनका आंतरिक मामला है. आप खुद देख रहे हैं कि किस तरह वे एक-दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे हैं और एक-दूसरे को देखकर मुंह फुला लेते हैं.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




