39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Politics: राजनाथ का तंज़, ‘मछली खाएँ,सूअर खाएँ…’,तेजस्वी का पलटवार, ‘नहीं बोलेंगे तो मोदीजी खुश कैसे होंगे…!’

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के जमुई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वायरल वीडिओ पर तंज कसते हुए कहा था कि आप मछली खाओ, सूअर खाओ, घोडा खाओ... कुछ भी खाओ, पर इसके लिए वीडिओ बनाने की क्या जरूरत ! इसपर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आपलोग ऐसी बात नहीं कहेंगे तो आपके प्रधानमंत्री खुश कैसे होंगे... उनकी प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए आपको ऐसी बातें बोलनी पड़ती है... '

Bihar Politics:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडिओ वायरल होने के बाद से विपक्षी नेताओं द्वारा बार बार इस मुद्दे को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने भी तेजस्वी यादव पर नवरात्र के समय मछली खाने को लेकर उनपर हमला बोला था. इधर लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर बिहार के जमुई आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मछली खाने वाली घटना का वीडिओ बनाने को लेकर अपने सम्बोधन में तंज कसते हुए कहा था, “आपको जो खाना हो, मछली खाना हो, सूअर खाना हो, कबूतर खाना हो, हाथी खाना हो, घोड़ा खाना हो सब खाओ, लेकिन इसे सबको दिखाने की क्या जरूरत है?”

रक्षा मंत्री के इस तंज़ पर अब तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि हम राजनाथ सिंह जी का सम्मान करते हैं, वे हमारे बुजुर्ग हैं, अभिभावक हैं. अगर वे यह बात नहीं बोलेंगे तो मोदी जी खुश कैसे होंगे. मोदी जी को बस खुश करने के लिए लोग बोल रहे हैं. मोदीजी की बात की प्रासंगिकता बनी रहे, इसलिए ऐसा बोल रहे हैं, लेकिन मुद्दे की बात कहाँ है!, मुद्दे की बात तो उन्होंने की नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे देश के रक्षा मंत्री हैं. अग्नि वीर योजना के बारे में बात करें. अग्नि वीर योजना से, इसके शर्तों से देश के नौजवान आहत हैं, इस पर कुछ बात नहीं कर रहे हैं, कुछ बोल नहीं रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनाथ सिंह जी बिहार आए थे, अपना बोलकर गए, ठीक है. ये उनका काम है, बोले हैं, खुश करने के लिए बोले हैं और हम क्या बोलें.

इधर चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान कि 40 मे से 40 लोकसभा सीटों पर हमारी विजय होगी, पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कोई बोले कि 40 की 40 सीट जीतेंगे, बोलने मे क्या जाता है, आने वाले समय में पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह लोग बस ऐसे ही दावे करते रहते हैं, उसमें नया कुछ क्या है. जनता समझ गई है कि उनकी सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही है और कहते हैं कि फिर से हम सत्ता में आ जाएंगे. तेजस्वी यादव ने चिराग को लेकर कहा कि वैसे घर तो उनका छिन ही गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें