20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अब ग्रेजुएशन के बाद सीधे Ph.D कर सकेंगे, अगर ये शर्तें की पूरी तो मास्टर डिग्री नहीं होगी जरूरी…

बिहार में अब चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स शुरू हो जायेगा. सभी विवि में नये सत्र 2023 से इसकी शुरूआत हो जाएगी. एक तरह के पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं. वहीं अब पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री जरुरी नहीं होगी. अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं तो सीधे ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी कर सकेंगे.

Bihar Phd Admission 2023: बिहार के सभी विवि में नये सत्र 2023 से चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स शुरू हो जायेगा. सभी विवि व कॉलेजों के लिए एक तरह के पाठ्यक्रम बनाये जा रहे हैं. इस पाठ्यक्रम में यूजीसी की गाइडलाइन का ख्याल रखा जायेगा. यूजीसी ने चार साल के ग्रेजुएशन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव और नियम सभी विवि को उपलब्ध करा दिया है. पीएचडी एडमिशन के नियमों को भी यूनिवर्सिटी ने जारी किया है.

ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट पीएचडी में एडमिशन

नये नोटिफिकेशन के अनुसार अब आप ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं. मास्टर डिग्री करने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि इसमें कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. उन शर्तों को पूरा करने के बाद ही आप बैचलर डिग्री के बाद सीधे पीएचडी के लिए पात्र होंगे.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट के अंदर: ‘मनीष कश्यप कोई पत्रकार नहीं,आदतन कानून तोड़ता है’ तमिलनाडु व बिहार सरकार की दलील जानें
इन शर्तों को करना होगा पूरा

यूजीसी पीएचडी एडमिशन रिवाइज्ड रूल्स के अनुसार, अगर आपने चार साल का बैचलर डिग्री कोर्स किया है और आपका सीजीपीए 7.5 या इससे ऊपर है, तो आपको पीएचडी में सीधे दाखिला मिल सकता है. दो साल का पीजी कोर्स अलग से करने की जरूरत नहीं होगी.

वर्किंग प्रोफेशनल्स भी कर सकते हैं पीएचडी

अगर चार साल का कोर्स करने के बाद पीजी में एडमिशन लेते हैं, तो फर्स्ट या सेकेंड इयर कभी भी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं. वहीं वर्किंग प्रोफेशनल्स भी पार्ट टाइम रिसर्च कोर्स कर सकते हैं. लेकिन उनकी कंपनी या संस्था से नॉ ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लेकर यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा.

आरक्षण को लेकर जानिए यूजीसी अध्यक्ष का बयान

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले नेट और जेआरएफ क्वालिफाइ करने वालों को पीएचडी एडमिशन में 60 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव आया था. लेकिन इसे खारिज कर दिया गया है. वहीं, नये नियमों में इडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को पांच प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel