32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: गोलियों के आवाज से थर्राया पटना, वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच हुई 50 राउंड फायरिंग

Bihar में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के घोसवारी थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की है. हालांकि पुलिस ने केवल दो राउंड फायरिंग की पुष्टि की है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Bihar में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के घोसवारी थाना क्षेत्र के तारतर गांव में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की है. ये घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में लोगों में खौफ का माहौल है. लोग अपने घरों में दुबके रहे. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देखकर दोनों गुटों के लोग भाग गए. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही गांव में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. हालांकि, अभी तक इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सुचना नहीं है.

दो गुटों के विवाद में चली गोली: बाढ़ एएसपी

बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दो गुटों के बीच आपसी लड़ाई में गोली चली है. दोनों गुट एक ही मुहल्ले में रहने वाले हैं. संभवत: आपस में परिवारिक रिश्ता भी है. सोमवार को परती जमीन पर ट्रैक्टर ले जाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घोसवरी के प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि फायरिंग के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. हालांकि अपराधी पुलिस को देखते फरार हो गए. इसे लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है. गांव में दबिश देकर इंदल यादव और भुल्ला यादव को हिरासत में लिया गया है. दोनों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ग्रामीणों ने कहा- चली है 50 राउंड गोली

तारतर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सोमावार की शाम करीब साढ़े सात बजे भुल्ला यादव और इंदल यादव ने छेदी यादव के गुट पर हमला बोल दिया. छेदी अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर से जा रहा था. दोनों तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की बात कह रही है. कुछ दिनों पहले भी दोनों गुट में बड़ा विवाद हुआ था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें