Bihar News: राजगीर आने वाले पर्यटक 19 अगस्त को रोपवे की सैर नहीं कर पाएंगे.8 सीटर रोप-वे इस दिन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा. रोप-वे प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मरम्मत का काम किया जाएगा और अगर काम समय पर पूरा हो गया तो 20 अगस्त से सेवा फिर शुरू हो जाएगी.
मरम्मत को लेकर बंद रहेगी सेवा
प्रबंधन की योजना के अनुसार, अगर मरम्मत का काम समय पर पूरा हो जाता है तो 20 अगस्त को रोप-वे को सामान्य समय पर फिर से चालू कर दिया जाएगा. हालांकि, यदि तकनीकी कार्य में ज्यादा समय लगता है तो संचालन की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है. प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि हर साल हजारों पर्यटक राजगीर आते हैं और रोप-वे उनके लिए विश्व शांति स्तूप और गृद्धकूट पर्वत तक पहुंचने का सबसे आसान साधन बन गया है.
रोप-वे से बढ़ा पर्यटन का आकर्षण
राजगीर का यह रोप-वे स्थानीय पर्यटन को नई पहचान दे रहा है. इसकी वजह से न केवल जिले का पर्यटन बढ़ा है बल्कि दूर-दराज से आने वाले पर्यटक भी आसानी से विश्व शांति स्तूप और ऐतिहासिक गृद्धकूट पर्वत तक पहुंच पा रहे हैं. यह आधुनिक सुविधा पर्यटन को नई ऊंचाई दे रही है.
यहां दिया था बुद्ध ने उपदेश
गृद्धकूट पर्वत, जहां भगवान बुद्ध ने अपने उपदेश दिए थे, अब रोप-वे की मदद से कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकता है. पहले इस जगह तक पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिसमें काफी समय और मेहनत लगता था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोप-वे से दीखते हैं अद्भुत नजारे
रोप-वे की सवारी पर्यटकों के खास अनुभव देती है. इससे न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि झूलते केबिन से दिखाई देने वाले हरे-भरे पहाड़ और प्राकृतिक नजारे यात्रा को यादगार बना देते हैं. बता दें इस समय रोजाना करीब 1,500 से ज्यादा लोग रोप-वे का उपयोग कर रहे हैं. यह सुविधा यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर के साथ-साथ पहाड़ियों की खूबसूरती देखने का मौका भी देती है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: अब फॉल्ट आने पर भी नहीं होगी बिजली गुल, इस नई व्यवस्था से जुड़ेंगे पटना के पावर सबस्टेशन

