11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सीतामढ़ी में गूंजने लगी विवाह पंचमी की तैयारियों की धुन, जानकी मंदिरों में सजावट चरम पर

Bihar News: माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी एक बार फिर राम–सीता के दिव्य विवाह की साक्षी बनने जा रही है. शहर के दोनों प्रमुख जानकी मंदिरों में ऐसी सजावट हो रही है मानो मिथिला में सदियों पुरानी शादी की रौनक लौट आई हो.

Bihar News: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम जानकी मंदिर और नगर के रजत द्वार जानकी मंदिर में विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान राम और माता सीता के विवाह की परंपरा को यहां भव्य रूप से निभाया जाता है. दोनों मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों और विशेष लाइटिंग से सजाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसकी झलक दिखने लगी है, जहां आयोजन की तैयारियों को लेकर उत्साह साफ नजर आता है.

24 दिसंबर- मटकोर से शुरू होंगी रस्में

पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि सोमवार से विवाह उत्सव की मुख्य रस्मों की शुरुआत होगी. इसमें वैवाहिक गीत, हल्दी रस्म, शगुन विधि और मटकोर पूजा शामिल है. स्थानीय महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ अपने आंगन को सजा रही हैं और मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की धुन गूंजने लगी है.

मंगलवार को मंगल गायन की परंपरा निभाई जाएगी. रात्रि में राम–जानकी विवाहोत्सव का दिव्य आयोजन होगा. इसके लिए मंदिर समिति और स्वयंसेवक लगातार तैयारियों में लगे हैं.

26 दिसंबर- निकलेगी भव्य निशान शोभायात्रा

नगर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर के महंत विनोद दास के संयोजन में 26 दिसंबर को पारंपरिक निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. रात्रि में जानकी माता की महाआरती होगी और मंदिर परिसर में श्रीराम–जानकी विवाह महोत्सव का मुख्य आयोजन संपन्न होगा.

देश–विदेश से उमड़े श्रद्धालु, सीतामढ़ी बना सांस्कृतिक संगम

सीताराम विवाह पंचमी सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सांस्कृतिक मेल-जोल का जीवंत उत्सव भी है. भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल के कई जिलों से श्रद्धालुओं का जनकपुरधाम और सीतामढ़ी आगमन जारी है. पारंपरिक वेशभूषा में सजे भक्तों की भीड़ पूरे आयोजन में एक अलग ही उत्साह भर रही है.

Also Read: Bihar News: कुहासे ने ली एक और जान, सड़क किनारे ईंटों से टकराई कार, चालक की मौत

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel