ePaper

Bihar news : ई. शैलेन्द्र और खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद बने बीजेपी के सचेतक, मिलेगा राज्य मंत्री का दर्जा

24 Mar, 2025 7:52 pm
विज्ञापन
बिहपुर विधायक ई. शैलेन्द्र और खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद

बिहपुर विधायक ई. शैलेन्द्र और खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद

bihar news : संजय सरावगी और विजय मंडल के मंत्री बनने के बाद बीजेपी ने बिहार विधानसभा में बिहपुर के विधायक ई. शैलेन्द्र और खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद को सचेतक बनाया है.

विज्ञापन

Bihar news : बिहार की राजनीति से जुड़ी खबर सामने आई है. सोमवार को बिहपुर के विधायक ई. शैलेन्द्र और खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद को बीजेपी ने विधानसभा में अपना सचेतक बनाया है. सचेतक बनेते ही दोनों विधायकों को राज्य मंत्री का दर्जा भी मिल गया. बता दें कि इससे पहले संजय सरावगी और विजय मंडल पार्टी के सचेतक थे. लेकिन फरवरी के आखिरी हफ्ते में कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनने के बाद से ही यह पद खाली हो गया था. जिसके बाद आज इन पदों पर पार्टी ने नई नियुक्ति की है.

बेहद महत्वपूर्ण होता है पार्टी व्हीप का काम

पार्टी व्हीप का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है. वे पार्टी के सदस्यों को निर्देश देते हैं और पार्टी की रणनीति को लागू करने में मदद करते हैं. उनका मुख्य काम पार्टी के सदस्यों को एकजुट रखना और पार्टी के हित में निर्णय लेने में मदद करना होता है. 

– पार्टी की रणनीति को लागू करना: पार्टी व्हीप पार्टी की रणनीति को लागू करने में मदद करते हैं और पार्टी के सदस्यों को निर्देश देते हैं. 

– पार्टी के सदस्यों को एकजुट रखना: पार्टी व्हीप पार्टी के सदस्यों को एकजुट रखने में मदद करते हैं और पार्टी के हित में निर्णय लेने में मदद करते हैं. 

– विधानसभा में पार्टी के सदस्यों का समन्वय करना: पार्टी व्हीप विधानसभा में पार्टी के सदस्यों का समन्वय करते हैं और उन्हें निर्देश देते हैं कि कैसे वोट करना है और कैसे पार्टी की रणनीति को लागू करना है.

इसे भी पढ़ें : चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, BJP नेताओं की भी दिखी मौजूदगी

इसे भी पढ़ें : ‘कट्टा दिखाएंगे तो कपार में गोली मारेंगे’, बिहार पुलिस के सपोर्ट में उतरे सम्राट चौधरी

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें