Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. रेल पुलिस ने लड़के से सवाल किया कि लड़की को लेकर कहां जा रहे हो? तो, इसपर लड़की ने जवाब दिया कि लड़का नहीं बल्कि वह इसे भगाकर ले जा रही है. छात्रा का कहना था कि सर ये हमको लेकर नहीं जा रहा. हम इसको भगाकर ले जा रहे हैं. इसके बाद रेल पुलिस दोनों को थाने लेकर गई. वहां, दोनों से पूछताछ की गई. प्रेमी जोड़े की उम्र 17 साल है.
तीन साल पहले कोचिंग में हुई थी मुलाकात
थानेदार दिनेश साहू ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दी गई. दोनों के परिजन थाने भी पहुंचे. यह प्रेमी जोड़ा सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है. दोनों दो साल से एक दूसरे से प्यार करते है. पुलिस की पूछताछ में प्रेमी जोड़े ने बताया कि दोनों की तीन साल पहले एक कोचिंग में मुलाकात हुई थी. इसके बाद एक साल की दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया.
मां की डांट से नाराज थी छात्रा
नाबालिग जोड़ा एक ही गांव और थाना क्षेत्र का रहने वाला है. छात्रा का कहना है कि उसकी मां ने उसे डांट लगाई थी. इसी कारण से वह नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी. मां से नाराज होकर वह प्रेमी के पास पहुंच गई. उसने प्रेमी को कॉल करके घर पर बुलाया था. इसके बाद दोनों दिल्ली निकल गए. इन दोनों ने पुलिस को जानकारी दी कि यह बस से सीतामढ़ी से बैरिया पहुंचे थे. वहां से ऑटो के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन, मुजुफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सका.
Published By: Sakshi Shiva