26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिजली मीटर के रिचार्ज पर मिलेगा इतना ब्याज, जानिए स्मार्ट मीटर से कमाई की नई स्कीम

Bihar News: बिजली विभाग उपभोक्ताओं के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खाते में छह महीने से अधिक समय तक 2000 रुपए या इससे अधिक बैलेंस रखने पर बैंक दर से 0.25% अधिक ब्याज मिलेगा.

Bihar News: बिजली विभाग उपभोक्ताओं के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खाते में छह महीने से अधिक समय तक 2000 रुपए या इससे अधिक बैलेंस रखने पर बैंक दर से 0.25% अधिक ब्याज मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र के पोस्टपेड उपभोक्ता अगर तीन महीने तक लगातार बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो चौथे महीने में 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यानी, तीन महीने तक 2000 रुपए बिल का भुगतान आपने किया है तो चौथे महीने में 20 रुपए की छूट बिजली बिल में कंपनी की ओर से दी जाएगी.

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ‘अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर तक इस योजना का सीधा लाभ 8 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं को मिला है. इन उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से 2.58 लाख रुपये की छूट दी जा चुकी है. इसी तरह ऑनलाइन माध्यम से लगातार समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्तओं को 3.5 प्रतिशत की बचत भी होती है.

अलग से नेट मीटर लगाने की जरूरत नहीं

मिली जानकारी के अनुसार, सोलर पैनल लगाने पर ग्रिड कनेक्टेड होने पर हिसाब करने के लिए अलग से नेट मीटर लगाने की जरूरत नहीं है. कितनी देर बिजली मिली इसकी जानकारी भी मिलती रहती है. इसको लगाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ऑनलाइन रिचार्ज करने पर तीन प्रतिशत की छूट भी मिलती है.

Also Read: सऊदी भेजने के नाम पर तीन लोगों से 15 लाख की ठगी, जानिए साइबर ठगों ने कैसे लगाया चुना

तकनीकी सुविधाओं के बारे में लोगों को दी जाएगी जानकारी

सोमवार को बैठक के दौरान ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने सभी अधिकारियों और एजेंसियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से होने वाले फायदों और तकनीकी सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में लोगों की भ्रातियां दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, फायदे को बताने के निर्देश दिए हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub