10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में सीओ गिरफ्तार, 40 हजार घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. यहां कुढ़नी सीओ को घूस लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा है. शुक्रवार सुबह निगरानी विभाग की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में 40 हजार घूस लेते सीओ पंकज कुमार की गिरफ्तारी हुई है. भ्रष्टाचार नियंत्रण को लेकर निगरानी की टीम ने कार्रवाई की है. निगरानी विभाग की टीम ने सीओ को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को निगरानी की टीम ने अरेस्ट किया है. शुक्रवार की सुबह ही यह कार्रवाई की गई है. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. रंगे हाथों सीओ को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कुढ़नी अंचल स्थित गेट से उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए घूस की मांग

फिलहाल, गिरफ्तारी के बाद सीओ से पूछताछ हो रही है. बताया गया कि कुढ़नी पंचायत के मनकौली निवासी अधिवक्ता मिथिलेश राय की कुढ़नी में स्टेशन के समीप जमीन है. इस जमीन पर कई सालों से अतिक्रमण है. इसी अतिक्रमण को हटाने को लेकर डीसीएलआर पश्चिमी कोर्ट से आदेश जारी किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि मामला लोक शिकायत निवारण में चल रहा है. डीएम ने सुनवाई के दौरान अधिवक्ता और सीओ को बुलाया था. बताया जा रहा है कि सीओ को दो सितंबर तक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा गया था. इसके बाद सीओ की ओर से घूस की मांग की गई थी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में डेंगू पीड़ित मरीज की मौत, तेजी से पांव पसार रही बीमारी, जानें कैसे करें अपना बचाव..
गिरफ्तार सीओ से पूछताछ जारी

इस मामले में अधिवक्ता मिथिलेश राय की ओर से पटना निगरानी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. सीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था. इसके बाद ही निगरानी की टीम ने मामले की जांच शुरु की थी. इस जांच के बाद यह मामला सही पाया गया. इसके बाद ही सीओ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. शुक्रवार की सुबह सीओ मार्निंग वाक के दौरान प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप खड़े थे. इस जगह पर मिथिलेश कुमार को रुपये लेकर बुलाया गया था. यहां वह रुपए ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीओ से पूछताछ जारी है.

Also Read: बिहार: गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, तटबंध के अंदर बसे सैकड़ों घर प्रभावित, जानें कोसी व गंगा का हाल

पटना निगरानी विभाग ने रंगे हाथों घूस लेते सीओ को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे अपने साथ लेकर टीम चली गई. बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश के बाद सीओ रिश्वत मांग रहे थे. अधिवक्ता मिथिलेश राय की कुढ़नी स्टेशन के समीप जमीन पर अतिक्रमण है. सीओ को जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश था. लेकिन, सीओ इसके बदले में रुपए की मांग कर रहे थे. अधिवक्ता मिथिलेश राय ने बुधवार को ही सीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. इसके तुरंत बाद ही निगरानी विभाग की टीम ने योजना बनाई और सीओ को पकड़ लिया. निगरानी की ओर से तुरंत मामले में कार्रवाई हुई है. वहीं, आगे की कार्रवाई भी जारी है. फिलहाल पंकज कुमार को विजिलेंस ने अपने हिरासत में रखा है. उनसे इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित कार्रवाई हुई है.

Also Read: बिहार: अररिया में पत्रकार की हत्या, अपराधियों ने घर से बुलाकर मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें