23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पदभार किया ग्रहण, बोले- सभी योजनाओं को जमीन पर उतारना है

Bihar बिहार के नए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने नए मुख्य सचिव को पदभार सौंप दिया है.

Bihar बिहार के नए मुख्य सचिव (New Chief Secretary of Bihar) आमिर सुबहानी (Amir Subhani) ने शुक्रवार को मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण कर लिया. त्रिपुरारी शरण का आज अंतिम दिन था और 30 दिसंबर को बिहार सरकार की ओर से आमिर सुबहानी को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया गया था. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने नए मुख्य सचिव को पदभार सौंप दिया है.

इस अवसर पर मुख्य सचिवालय में कई अधिकारी भी मौजूद थे. नए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को जमीन पर उतारना है. बता दें कि आमिर सुबहानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारी रहे हैं. आमिर सुबहानी लंबे समय तक बिहार के गृह सचिव रहे हैं. मुख्य सचिव के पद पर अमीर सुबहानी अप्रैल 2024 तक सेवा में बने रहेंगे.

आमिर सुबहानी ने सामान्य प्रशासन विभाग के साथ कई विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली है. मुख्य सचिव बनने से पहले अमिर सुबहानी विकास आयुक्त के पद पर थे. आमिर सुबहानी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 1987 बैच में आमिर सुबहानी ने देश में आईएएस में पहली रैंक हासिल की थी. मूल रूप से बिहार के सीवान के रहने वाले सुबहानी 10 साल से ज्यादा समय तक गृह सचिव के पद पर तैनात रहे हैं.

बता दें कि 31 दिसंबर को बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण रिटायर हो रहे थे. ऐसे में सरकार ने साल खत्म होने के ठीक एक दिन पहले राज्य के नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान कर दिया.

Also Read: नए साल पर बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर, जेपी सेतु के समानान्तर नया सेतु अब 4 नहीं, 6 लेन का होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें