Bihar News: पटना नगर निगम क्षेत्र में परिचालित निजी मिनी डीजल बसों की जगह अब सीएनजी बसों का परिचालन किया जायेगा. इसके लिए निजी डीजल मिनी बसों को नयी सीएनजी मिनी बसों से बदलने आये 50 आवेदनों में से 43 का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा कर लिया गया है. परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण में कमी आयेगी. इसका परिचालन नगर सेवा के निर्धारित ऱेटों पर किया जायेगा.
पटना नगर निगम क्षेत्र में डीजल चालित निजी मिनी बसों की जगह नयी सीएनजी मिनी बसों की खरीद के लिए अधिकतम प्रति बस 7.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. परिवहन विभाग मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 70 सीएनजी बसों का परिचालन किया जा रहा है. आगे इसकी संख्या और बढ़ायी जायेगी.
पटना शहरी क्षेत्र में परिचालित डीजल मिनी बसों को नयी सीएनजी मिनी बसों से बदलने के बाद यदि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल वाली बस चलाते पकड़े गये, तो बस मालिक पर कार्रवाई की जायेगी. बस मालिक से भुगतान की गयी अनुदान राशि वसूल की जायेगी. इसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha