10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: विभाग मिलते ही नए मंत्रियों का खिला चेहरा, जानिए किसने क्या कहा?

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए विधायकों को गुरुवार को विभाग आवंटित कर दिया गया. इसके बाद उनमें से कई मंत्रियों ने मीडिया से बात की.

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री बनाया गया. वहीं, गुरुवार को मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों को विभाग की सौंप दिया गया. सरकार में शामिल होने और विभाग मिलने के बाद मंत्रियों ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी. 

जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा

समय कम है और काम ज्यादा: जीवेश मिश्रा

बिहार सरकार में दूसरी बार मंत्री बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि समय कम है और सभी लोगों को मिलकर विकास के लिए काम करना होगा. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जाले के विधायक जीवेश मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा के कुशल नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. इस विकास के आधार पर तय है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी. 

Prabhat Khabar 34 1
राजू कुमार सिंह

पूरी निष्ठा से निभाएंगे जिम्मेदारी: राजू कुमार सिंह

नवनियुक्त मंत्री और साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास किया है और बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. भले ही कम समय मिला है, सही अर्थों में यह कुछ कर दिखाने का भी समय है. जो भी विभाग मिला है उसमें काम करके दिखाएंगे. 

Prabhat Khabar 33 1
संजय सरावगी

जो भी समय मिला है, उसमें काम करेंगे: संजय सरावगी

मंत्री पद की शपथ लेने वाले दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि समय जो भी है, उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वे ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो भी समय मिला है, उसमें काम करेंगे. 

बीजेपी के ये 7 विधायक बने मंत्री
बीजेपी के ये 7 विधायक बने मंत्री

BJP के सात विधायक बने हैं मंत्री 

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, जाले के जीवेश मिश्रा, साहेबगंज के राजू कुमार सिंह, सिकटी के विजय कुमार मंडल, बिहारशरीफ के सुनील कुमार, रीगा के मोतीलाल प्रसाद और अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं. 

Prabhat Khabar 13 2
Bihar cabinet: विभाग मिलते ही नए मंत्रियों का खिला चेहरा, जानिए किसने क्या कहा? 7

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ 

उल्लेखनीय है कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा और विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी उपस्थित रहे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश मंत्रिमंडल में आधे से अधिक पर BJP का कब्जा, JDU-HAM और निर्दलीय मिलाकर कुल 15 मंत्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel