25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नवादा में बारातियों को लेकर जा रही कार पलटी, दो युवकों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

बिहार: नवादा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. बताया जा रहा है कि कौवाकोल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ में टकरा गयी. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी. इसके साथ ही, करीब आधा दर्जन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए.

बिहार: नवादा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. बताया जा रहा है कि कौवाकोल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ में टकरा गयी. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी. इसके साथ ही, करीब आधा दर्जन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. जहां से घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग बाराती थे. दो लोगों की मौत हुई है. 6 लोग घायल हैं. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

जमुई जा रहे थे बाराती

बताया जा रहा है कि नवादा के कौवाकोल अंतर्गत टिकोडीह गांव के रहने वाले मोहम्मद कल्लू के पुत्र मोहम्मद वसीम की शादी में शामिल होने के लिए बाराती स्कॉर्पियो से निकली थी. मगर, गांव से निकलकर करीब दो किमी दूर जाते हीं, अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही दो गयी. मृतक युवकों की पहचान मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद समीर आलम के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Also Read: Anand Mohan Singh: आनंद मोहन की रिहाई से गरमाई बिहार राजनीति, जानें सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा
शव को लेकर जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद, घटना की जांच पड़ताल में जूट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है. गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि जिस समय गाड़ी पेड़ से टकराई काफी स्पीड में नहीं थी. हालांकि, सड़क पर अनियंत्रित रुप में चलती हुई दिख रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें