17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आएगी नौकरी की बहार, साल के अंत तक इन विभागों में 4 लाख पदों पर होगी बहाली, बेरोजगार रहें तैयार

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नौकरी दिए जाने के घोषणा से महज कुछ ही घंटों बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगी है. जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक सरकार चार लाख लोगों को नई नौकरियां देने का प्लान बना रही है.

पटना: तेजस्वी यादव अब बिहार के नए उपमुख्यमंत्री हैं. नई सरकार के गठन के बाद तेजस्वी यादव को नौकरी के वादे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए दस लाख से ज्यादा रोजगार देने के बात कही. नीतीश कुमार के इस घोषणा के बाद बिहार सामान्य प्रशासन विभाग रोजगार को लेकर एक्शन में आ गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है. जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिए जाने का प्लान बनाया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने रिक्त पदों की सूची मांगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नौकरी दिए जाने के घोषणा से महज कुछ ही घंटों बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगी है. जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक सरकार चार लाख लोगों को नई नौकरियां देने का प्लान बना रही है. सबसे ज्यादा बहाली शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में होनी है.

इन विभागों में होगी बहाली

मिली जानकारी के अनुसार साल के अंत तक जो चार लाख बहाली निकाली जाएगी. उनमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में होगी. इसके अलावे बिहार के अलग-अलग सरकरी विभागों में पदों को भरने के लिए आवेदन निकाले जाएंगे, जिसके अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) और बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) शामिल हैं. इन तीनों संस्थाओं के द्वारा भी बिहार में हजारों से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा.

नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद किया ऐलान

बता दें कि पटना स्थित गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की थी. सीएम नीतीश कुमार की ओर से 20 लाख युवाओं (20 lakh jobs in Bihar) को नौकरी और रोजगार (Sarkari Jobs) देने की घोषणा के बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी गदगद हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार मिलकर नौजवानों को नौकरी देगी. हमारी पहली प्राथमिकता प्रदेश से बेरोजगारी हटाना है.

क्या था तेजस्वी यादव का वादा

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरन कहा था कि बिहार का बेरोजगारी दर 46 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. बेरोजगारी के कारण राज्य से पलायन होता है. बेरोजगारों को अपने साथ जोड़ने के लिए उन्होने एक पोर्टल भी जारी किया था, जिसके तहत उन्होने बताया कि उन्हे 22.58 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा आवेदन कर चुके हैं.

कहां-कहां भर्ती की थी घोषणा ?

तेजस्वी यादव ने ये भी बताया था कि 10 लाख नौकरियां कहां-कहां दी जाएंगी. तेजस्वी के अनुसार, प्रदेश में डाक्टरों की कमी है. जिसके लिए 1.25 लाख भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा करीब 2.5 लाख नर्सिंग, पैरामैडिकल स्टाफ और फार्मासिस्ट की जरूरत भी होगी. इसके अलावा पुलिस में 50000 और स्कूल कॉलेज में अध्यापकों के 3 लाख नौकरियां प्रदान की जाएंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel