Bihar: कानून और प्रशासनिक प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में जमीन से जुड़े मामलों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोर्ट के चक्कर काटते-काटते पैर थक जाते लेकिन समस्या का निदान नहीं मिलता. जमीन विवाद का मामला सबसे ज्यादा अदालतों में लम्बित है. जमीन से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान ‘भूमि सलाहकार’ नामक संस्था दूर कर रही है. पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जयानंदन सिंह लोगों को मुफ्त में कानूनी सलाह दे रहे हैं.
पूर्व जज लोगों को दे रहे मुफ्त सलाह
न्यायाधीश के रूप में उन्होंने पाया कि जो विवाद के मामले छोटे-छोटे प्रशासनिक या सामान्य कानूनी प्रक्रिया से सुलझ सकतें है, उसके लिए वर्षों अदालतों में लोग चक्कर लगाते रहते हैं और बेवजह अपनी कमाई और पूंजी व समय बर्बाद करते रहते हैं. इस संस्था के आफिस वियरर विंतेश ने बताया कि इस संस्था के बारे में जानकारी मिलने पर लोगों के रोज जमीन से जुड़े विवाद पर सलाह के लिए फोन आते हैं और लोग समय लेकर मिलते हैं वह उपयोगी सलाह प्राप्त करते हैं और इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस नंबर पर कॉल करके ले सकते है सलाह
‘भूमि सलाहकार’, बोरिंग कैनाल रोड, पटना के ऑफिस वियरर विंतेश ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 95084 49798 पर फोन कर समय ले कर जस्टिस सिंह से मिल सकता है और मुफ्त में जमीन संबंधी अपनी किसी भी समस्या पर बातचीत कर सकता है और सलाह ले सकता है.
इसे भी पढ़ें: Patna: पेशाब में दर्द के साथ आता था खून, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने बचाई महिला की जान

