29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वीर कुंवर सिंह पार्क में बनेगा बिहार का पहला स्थायी ट्रैफिक पार्क, मिलेगी ये सुविधा

राज्य का पहला स्थायी ट्रैफिक पार्क पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में बनेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट ( इओआइ ) जारी कर दिया है. इसके अनुसार अब विभाग ने विशेषज्ञ एजेंसियों को आमंत्रण दिया गया है.

पटना. राज्य का पहला स्थायी ट्रैफिक पार्क पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में बनेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट ( इओआइ ) जारी कर दिया है. इसके अनुसार अब विभाग ने विशेषज्ञ एजेंसियों को आमंत्रण दिया गया है.

एजेंसी को इसकी देखरेख करनी होगी

विभाग के मुताबिक ट्रैफिक पार्क बनाने वाली एजेंसी को इसकी देखरेख करनी होगी. 10 वर्ष तक इसके संचालन का जिम्मा भी निर्माण एजेंसी को ही करना होगा. ट्रैफिक पार्क का निर्माण इस कदर होगा कि बड़े हों या बच्चे, आसानी से यातायात नियमों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे.

4900 वर्गफुट में बनेगा पार्क

ट्रैफिक पार्क 4900 वर्गफुट में बनेगा. इसके प्रवेश द्वार से ही यातायात नियमों की पूरी जानकारी मिलने लगेगी. इस तरह से इसका डिजाइन होगा. वीर कुंवर सिंह पार्क में भले ही इसका निर्माण होगा, पर इसका प्रवेश व निकास द्वार अलग से होगा. ट्रैफिक पार्क में चलने के लिए विशेष ट्रैक का भी निर्माण होगा.

ट्रैफिक नियमों की होगी पढ़ाई

सड़क सुरक्षा से संबंधित क्लास का संचालन होगा. इसके लिए प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम लगेगा. ट्रैफिक सिग्नल भी रहेगा. जेब्रा क्रॉसिंग, रुकने, यू-टर्न, स्पीड लिमिट, तीखा मोड़, हॉर्न बजाना मना है, आगे स्कूल है जैसे संकेतक भी पार्क में लगे रहेंगे. एक छोटा सा फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण होगा. भारतीय रोड कांग्रेस के मानक के तहत सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम संकेतक लगाये जायेंगे.

अगले साल होगा बनकर तैयार

मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. अगले साल तक इसके निर्माण के पूरा होने की संभवना है. इस पार्क के बन जाने के बाद एक ओर जहां लाइसेंस लेनेवालों को टेस्ट देने में संविधा होगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को ट्रेफिक नियमों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें