16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: बिहार की पहली कैबिनेट में थे CM सहित 16 मंत्री, भूमिहार और मुस्लिम नेताओं का था दबदबा

Bihar Cabinet: आधिकारिक एवं प्रमाणित दस्तावेजों पर आधारित जानकारी के अनुसार 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव के बाद जब पहली कैबिनेट बनी थी उसमें 3 भूमिहार और 3 मुस्लिम मंत्री बनाए गए थे.

Bihar Cabinet, राजदेव पांडेय, पटना: आजादी के बाद 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. इस सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 16 मंत्री बनाये गये थे. इनमें 12 कैबिनेट और तीन उप मंत्री बनाये गये थे. इस मंत्रिपरिषद में मिले जातीय प्रतिनिधित्व की बात करें तो सबसे अधिक हिस्सेदारी भूमिहार और मुस्लिम वर्ग के निर्वाचित सदस्यों को जगह दी गयी. भूमिहार समाज से मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिन्हा समेत तीन मंत्री बने थे. वहीं मंत्रियों में तीन मंत्री मुस्लिम समाज के भी थे. 15 सदस्यीय मंत्री परिषद में तीन मुसलमानों को प्रतिनिधित्व को आज भी मॉडल माना जा सकता है.

10 जाति के सदस्य बनाए गए थे मंत्री

आधिकारिक एवं प्रमाणित दस्तावेजों पर आधारित जानकारी के अनुसार इस मंत्री परिषद में कुल 10 जाति/ वर्ग के सदस्य मंत्री बनाये गये थे. इसमें आठ विभिन्न जातियों मसलन भूमिहार,राजपूत, कायस्थ, ब्राम्हण, पासवान, यादव, कुर्मी एवं एक मुस्लिम वर्ग के प्रतिनिधि शामिल रहे. एक उप मंत्री क्षेत्रीय आधार पर बिहारी बंगाली निर्वाचित प्रतिनिधि को उप मंत्री बनाया गया था. मंत्रियों के अलावा इस मंत्रिपरिषद में तीन संसदीय सचिव भी बनाये गये थे. तीन संसदीय सचिवों में एक सदस्य आदिवासी को भी रखा गया था.

मंत्रिपरिषद में किस जाति के कौन बने थे मंत्री

जातिमंत्री
भूमिहारडॉ श्री कृष्ण सिन्हा (मुख्यमंत्री)
रामचरित्र सिंह  (कैबिनेट)
महेश प्रसाद सिंह  (कैबिनेट)
मुस्लिम वर्गशाह मोहम्म्द वजीर मुनिमी  (कैबिनेट)
मोहम्म्द शफी (कैबिनेट)
 ए ए एम नूर  (उप मंत्री )
राजपूतअनुग्रह नारायण सिन्हा (कैबिनेट)
दीप नारायण सिंह (कैबिनेट)
कायस्थके बी सहाय (कैबिनेट)
आचार्य बद्री नारायण वर्मा (कैबिनेट)
ब्राम्हणहरीनाथ मिश्रा (कैबिनेट)
यादवशिवनंदन प्रसाद मंडल (कैबिनेट)
पासवानभोला पासवान शास्त्री (कैबिनेट)
कुर्मीदेव शरण सिंह (कैबिनेट)
वीरचंद्र पटेल (उपमंत्री )
रविदासचंद्रिका राम (संसदीय सचिव)
कोइरीदेवेंद्र महतो (संसदीय सचिव)
अनुसूचित जनजाति भागीरथ सिंह

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet 2025: नीतीश कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह, पूर्व सीएम के बेटे को भी BJP ने नहीं बनाया मंत्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel