Bihar Cabinet 2025: बिहार की नयी सरकार में भाजपा से दो डिप्टी सीएम और 12 कैबिनेट मंत्री ने पद की शपथ ली है. एनडीए की नयी सरकार में पिछली सरकार के करीब आधा दर्जन मंत्रियों को जगह नहीं मिली है. इसमें सबसे बड़ा नाम प्रेम कुमार का है. वह गया शहर से नौ बार से लगातार जीते कृषि मंत्री प्रेम कुमार एनडीए सरकार में कई बार मंत्री रहे है. गुरुवार को गांधी मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उनकी मौजूदगी अतिथियों वाली कतार में थी. हालांकि उनके नाम की चर्चा इस बार विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना को लेकर हो रही है. पिछली सरकार में विधान परिषद से पांच मंत्री थे, उनमें से दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंंगल पांडेय विधान सभा चुनाव जीत गये हैं.
इसके अलावा जाले से जीते नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्र, दरभंगा विधायक संजय सरावगी राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे. कुढ़नी से चुने गए केदार प्रसाद गुप्ता को भी निराशा हाथ लगी है. वह पंचायती राज मंत्री थे. पर्यटन मंत्री रहे और साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह को भी दोबारा मौका नहीं दिया गया है. अमनाैर से जीते सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार तथा बछवारा से जीते सुरेंद्र मेहता खेल मंत्री थे. छातापुर से विधायक बने नीरज सिंह बबलू पीएचइडी मंत्री तो झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा उद्योग मंत्री थे. पहले डिप्टी सीएम और फिर पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रहीं रेणु देवी बेतिया से जीती हैं लेकिन मंत्री नहीं बनायी गयीं.
गन्ना एवं उद्योग मंत्री रहे हरसिद्धी विधायक कृष्णनंदन पासवान भी निराश हुए हैं. मोतीलाल का टिकट काट दिया गया था. एससीएसटी विभाग के मंत्री जनक राम और श्रम संसाधन मंत्री रहे संतोष सिंह को भी मंत्री नहीं बनाया गया है. दोनों ही विधान परिषद के सदस्य हैं. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री रहे हरि सहनी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है.
इन 5 नेताओं को दोबारा मिला मंत्री पद
बीजेपी ने अपने कोटे से जिन 5 मंत्रियों को दोबारा मंत्री बनाया है उनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंगल पांडे, नितीन नवीन और सुरेंद्र मेहता का नाम है. जबकि अपने कई नेताओं को पार्टी ने इस बार मंत्री नहीं बनाया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व सीएम के बेटे को नहीं मिली जगह
इस बार नीतीश कैबिनेट में एक पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को भी जगह नहीं मिला है. जबकि वह नीतीश सरकार के पूर्व की कैबिनेट में मंत्री बनाए गए थे और यह कोई और नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा हैं जो कि 18वीं विधानसभा चुनाव में झंझारपुर से विधायक चुने गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Mantrimandal 2025: CM नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा विपक्ष, तेजस्वी ने एक्स पर दी बधाई

