16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Mantrimandal 2025: CM नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा विपक्ष, तेजस्वी ने एक्स पर दी बधाई

Bihar Mantrimandal 2025: बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार नीतीश कुमार के शपथ लेने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी है. हालांकि सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह से विपक्ष के साथ ही उनकी पार्टी ने भी दूरी बनाए रखी.

Bihar Mantrimandal 2025: राजधानी पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत BJP और NDA शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. इस कार्यक्रम में विपक्ष के एक भी नेता शामिल नहीं हुए.   

तेजस्वी ने दी सीएम नीतीश को बधाई

सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण में भले ही विपक्ष के नेता शामिल नहीं हुए. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जरूर उन्हें बधाई दी. सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है नई सरकार जिम्मेदारी पूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

सीएम नीतीश के साथ 26 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ 

गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. सीएम, डिप्टी सीएम के साथ 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. नई टीम में सवर्ण, ओबीसी, दलित, महादलित, वैश्य, कुर्मी, कुशवाहा, निषाद, यादव, महिलाएं और मुसलमान सभी वर्गों को मौका दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Anant Singh: जेल से बाहर नहीं आएंगे अनंत सिंह, कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel