13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा जेल भेजे गए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन, बिहार चुनाव के पहले भागलपुर हुए थे शिफ्ट

Anand Mohan News: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सहरसा जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा भेजे गए बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को वापस भेज दिया गया है. रविवार को आनंद मोहन को विशेष केंद्रीय कारा से वापस सहरसा भेजा गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सहरसा जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा भेजे गए बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को वापस भेज दिया गया है. रविवार को आनंद मोहन को भागलपुर केंद्रीय कारा से वापस सहरसा भेजा गया है. बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के पहले 21 अक्टूबर को आनंद मोहन को भागलपुर शिफ्ट किया गया था. उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद को राजद ने मैदान में उतारा था. जिसके बाद आनंद मोहन को भागलपुर केंद्रीय कारा शिफ्ट कर दिया गया था.

Also Read: शादी समारोह में 150 लोगों की एंट्री,‘बैंड, बाजा, बारात’ के साथ जश्न की इजाजत भी मिली
भागलपुर भेजे जाने से नाराज थे पूर्व सांसद

इसके पहले भागलपुर केंद्रीय कारा शिफ्ट किए जाने से बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन नाराज चल रहे थे. भागलपुर भेजे जाने के कारण उन्होंने अन्न भी छोड़ दिया था. यहां तक कि नाराज आनंद मोहन ने जेल आईजी को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई का विरोध भी किया था. आनंद मोहन ने कहा था कि जब तक उन्हें वापस सहरसा जेल नहीं भेजा जाएगा वो अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. दूसरी तरफ 17 नवंबर को आनंद मोहन ने पेरोल के लिए आवेदन भी दिया था. अब, बिहार चुनाव के बाद उन्हें सहरसा जेल भेजा गया है.

Also Read: BJP उम्मीदवार के खिलाफ रामविलास की पत्नी Reena Paswan ठोकेंगी ताल? जानें सुशील मोदी को चित करने का क्या है महागठबंधन Formula
चुनाव में पत्नी की हार, बेटे को मिली जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को सहरसा से मैदान में उतारा था. जबकि, उनके बेटे चेतन आनंद को शिवहर विधानसभा सीट से टिकट मिला था. रिजल्ट में लवली आनंद को हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को जीत मिली थी. रिजल्ट निकलने के बाद लवली आनंद ने आनंद मोहन से जेल में जाकर मुलाकात भी की थी. इस दौरान लवली आनंद ने पति के स्वास्थ्य के बारे में जेल प्रशासन से बात करते हुए जरूरी जानकारियां भी ली थी.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें