11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश को दी जीत की बधाई, जानिए ऐसा क्यों किया?

Bihar Election: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है. इसी क्रम में राहुल गांधी की यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए हर पार्टी अपना दांव लगा रही है. इस कड़ी में गुरुवार (15 मई 2025) को राहुल गांधी के बिहार दौरे आए हैं. इस दौरे ने राजनीतिक घमासान तेज कर दिया है. एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जदयू और बीजेपी नेताओं के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है. हम प्रमुख ने कांग्रेस नेता की बिहार यात्रा पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से साबित हो गया कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. बता दें कि इस दिन राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों से मुखातिब हुए.

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने संबोधन में केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. परमिशन नहीं होने के बावजूद लोकसभा में नेता विपक्ष अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी के बिहार दौरे ने तय कर दिया कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं कांग्रेस को खत्म करवाकर ही दम लेते हैं. हम प्रमुख ने लिखा, “राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी की यात्रा पर सियासी घमासान

बता दें कि इससे पहले जदयू और बीजेपी भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुकी है. कांग्रेस को अंबेडकर हॉस्टल में कार्यक्रम करने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने हॉस्टल में राजनीतिक बैठक पर सवाल उठाए. कांग्रेस को कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. बिहार में किसी को सियासत करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. चुनावी साल में पांच बार राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. हर बार कांग्रेस नेता के कार्यक्रम का टायर पंचर हो गया. बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि सरकारी भवन में राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होता है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी की उम्रकैद बरकरार, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel