17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिराग पासवान पहुंचे जेपी नड्डा आवास, भाजपा का दावा- साथ रहेगी लोजपा

पटना : सीट शेयरिंग को दिल्ली में जुटे एनडीए नेताओं के बीच बुधवार को भी कोई फैसला नहीं हो पाया. दिन भर गहमागहमी के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. दोपहर बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी भाजपा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. भाजपा नेताओं से मिलने के लिए रवाना होने के पूर्व चिराग ने कहा कि कोई लोजपा को दबाने की कोशिश करेगा, तो उसे सफल नहीं होने देंगे.

पटना : सीट शेयरिंग को दिल्ली में जुटे एनडीए नेताओं के बीच बुधवार को भी कोई फैसला नहीं हो पाया. दिन भर गहमागहमी के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. दोपहर बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी भाजपा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. भाजपा नेताओं से मिलने के लिए रवाना होने के पूर्व चिराग ने कहा कि कोई लोजपा को दबाने की कोशिश करेगा, तो उसे सफल नहीं होने देंगे.

नड्डा के आवास पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणवीस और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में चार घंटे तक बैठक चली. बैठक में थोड़ी देर के लिए बिहार के नेता सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और संगठन मंत्री नागेंद्र जी भी शामिल हुए. बैठक के बाद बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि एनडीए कएजूट है और जदयू, भाजपा, लोजपा और जीतन राम मांझी की पार्टी मिल कर चुनाव लड़ेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी के काम और नीतीश कुमार के चेहरे पर एनडीए चुनाव मैदान में जायेगी. उन्होने उम्मीद जाहिर की जल्द ही सीटों का मसला सुलझ जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दो से तीन दिन अहम है, हम जल्द फैसला करेंगे. जदयू की ओर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दिल्ली में डटे हैं. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठ चुनावी प्रबंधन व नीति पर विचार विमर्श किया.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये डॉ अशोक चौधरी थोड़ी देर के लिए जदयू कार्यालय पहुंचे और लोगों से मिल कर लौट गये. इधर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग में राजद के रूख से नाराज भाकपा माले ने तीस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी. दिल्ली में महागठबंधन के दूसरे बड़े घटक कांग्रेस की अहम बैठक हुई.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और सभी कार्यकारी अध्यक्ष तलब किये गये हैं. वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. दूसरी ओर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वह किसी दल का इंतजार नहीं कर रहे हैं, जिनको आना होगा आयेगा. राजद में उम्मीदवारों की कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें