23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020: सरकार के प्रति जनता का आक्रोश देख आपा खो रहे हैं नीतीश : सीताराम येचुरी

माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि बिहार की जनता ने जदयू-एनडीए को नकार दिया है.

Bihar Chunav 2020 News: माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को आइएमए हॉल में प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता ने जदयू-एनडीए को नकार दिया है. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

प्रथम चरण के चुनाव के वोटिंग के बाद मिले फीडबैक की समीक्षा के बाद यह तय हो गया है कि युवाओं, मजदूरों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा में अपना आपा खो रहे हैं .

उन्होंने कहा कि 2015 में भी जो जनादेश सरकार को मिला था. वह बीजेपी के खिलाफ था और उस जनादेश का अपमान किया गया. उस बात को जनता भूल नहीं पायी है और उसका असर पहले चरण के चुनाव में वोटिंग के दौरान देखने को मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री जनता को एक बाद फिर से जंगलराज की याद दिलाने में जुटे हैं और उन्हें भूतकाल में ले जाना चाहते हैं, लेकिन महागठबंधन जनता को भविष्य के उजाले में ले जाना चाहता है.

इस कारण से हम शिक्षा, रोजगार की बात कर रहे है. मुंगेर की घटना में तीन दिन बाद एक्शन लेने के पीछे भी सरकार की घबराहट है.

लेफ्ट एकजुट होकर महागठबंधन का कर रहा समर्थन

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा वाम दल एकजुट होकर महागठबंधन को सभी सीटों पर समर्थन कर रहे हैं.

वाम दलों के नेता-कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव मैदान में हैं. माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि भाजपा – जदयू की सरकार पहले चरण की वोटिंग से पूरी तरह से हताश हो गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें