10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: चुनाव से पहले पटना और नालंदा में 300 अपराधियों की बनायी गयी सूची, लग सकता है सीसीए…

पटना: आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड में आने लगा है. रेंज आइजी संजय सिंह ने पटना और नालंदा के मामलों की समीक्षा की. उन्होंने बताया गया कि दोनों जिलों को मिलाकर कुल 300 शातिर अपराधियों की सूची बनायी गयी है. पुलिस ने इन अपराधियों में से दोनों जिलों के डीएम को 170 अपराधियों की सूची सौंप दी गयी है.

पटना: आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड में आने लगा है. रेंज आइजी संजय सिंह ने पटना और नालंदा के मामलों की समीक्षा की. उन्होंने बताया गया कि दोनों जिलों को मिलाकर कुल 300 शातिर अपराधियों की सूची बनायी गयी है. पुलिस ने इन अपराधियों में से दोनों जिलों के डीएम को 170 अपराधियों की सूची सौंप दी गयी है.

अपराधियों पर सीसीए लगेगा

डीएम की अनुशंसा होते ही ऐसे अपराधियों पर सीसीए लग जायेगा. जबकि पहले से इनके खिलाफ सीसीए लगाया जा चुका है. ऐसे में जो अपराधी जेल से बाहर हैं उन्हें जिला बदर कर दिया जायेगा और जो जेल में हैं उन्हें जमानत नहीं मिलेगी.

पटना और नालंदा पुलिस में विशेष चौकसी बरतने का आदेश

रेंज आइजी संजय सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पटना और नालंदा पुलिस में विशेष चौकसी बरतने का आदेश जारी किया गया है. जेल से रिहा हुए कई आरोपितों व अपराधियों के लिए अलग से कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के थाने की पुलिस अपने अपने इलाके के करीब साढ़े तीन हजार बदमाशों और संदिग्धों को थाना बुलाकर उनसे बांड भरवा रही है. ताकि चुनाव के समय से कुछ गड़बड़ न करें.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें