Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार की शुरुआत अब जोर पकड़ने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से करने जा रहे हैं. उनकी पहली जनसभा मीनापुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे होगी, जबकि दूसरी सभा कांटी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इन दोनों सभाओं के साथ ही जेडीयू का प्रचार अभियान आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा.
मीनापुर से ही क्यों हो रही है चुनाव प्रचार की शुरुआत?
मीनापुर को पहले कार्यक्रम के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां राजद और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला है. स्थानीय नेताओं के मुताबिक, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है. आसपास के इलाकों, कटरा, पारू, बोचहां और सकरा से भी सीएम के इस कार्यक्रम में समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. मीनापुर में पहली सभा के बाद नीतीश कुमार का काफिला कांटी विधानसभा पहुंचेगा. यहां वे पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कांटी हमेशा से चुनावी चर्चाओं का केंद्र रहा है.
पार्टी ने जारी कर दी है स्टार प्रचारकों की लिस्ट
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मुजफ्फरपुर से अभियान शुरू करना जेडीयू की सोची-समझी रणनीति है. उत्तर बिहार की राजनीति में मीनापुर और कांटी दोनों सीटें अहम मानी जाती हैं. 21 अक्टूबर की ये दोनों सभाएं जेडीयू के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही हैं. इसके बाद पार्टी की सभाएं सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया तक फैलेंगी. पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें सीएम नीतीश, ललन सिंह, अशोक चौधरी, विजय चौधरी और संजय झा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
मीनापुर सीट के राजनीतिक गणित को समझें
मुजफ्फरपुर की मीनापुर सीट राजद की मजबूत सीट मानी जाती रही है. यहां आरजेडी के विधायक मुन्ना यादव लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे हैं. इस बार राजद ने फिर से उनपर भरोसा जताते हुए, हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने जदयू के टिकट से अजय कुशवाहा को आगे किया है. इस बार मीनापुर में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
कांटी विधानसभा सीट के बारे में…
वहीं कांटी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से राजद ने अपने वर्तमान विधायक इसरायल मंसूरी को फिर से टिकट दिया है. दूसरी तरफ एनडीए ने ई. अजीत कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. अजीत कुमार को जदयू की तरफ से टिकट दिया गया है. पिछले चुनाव में अजीत कुमार दूसरे स्थान पर थे. अजीत कुमार ने पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
ALSO READ: Bihar Election 2025: कई सीटों पर बागियों ने बिगाड़ा समीकरण, पार्टियों में मची खलबली!

