21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: मोकामा से सीवान तक… फिर गूंजा बाहुबल! चुनावी मैदान में 8 परिवार, नई पीढ़ी संभालेगी सियासी विरासत

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बाहुबल और परिवारिक राजनीति फिर हावी है. करीब दर्जनभर सीटों पर बाहुबली नेता या उनके परिजन मैदान में हैं. मोकामा से लेकर सीवान तक वही पुराने नाम, बस चेहरे बदल गए, अगली पीढ़ी कमान संभाले है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर पुराने चेहरे और पुरानी कहानियां लौट आई हैं. राजनीति के मैदान में फिर से वही बाहुबली नेता और उनके परिजन डटे हुए हैं, जो कभी सियासत के साथ-साथ अपराध के लिए भी चर्चित रहे हैं. सूबे की करीब 10 से 12 सीटों पर या तो खुद बाहुबली नेता मैदान में हैं या फिर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने उनके बेटे, भाई या पत्नियां उतर चुकी हैं. यह नजारा बताता है कि बिहार की राजनीति में आज भी “बाहुबल परिवार” का प्रभाव कम नहीं हुआ है, बस चेहरों की जगह अब अगली पीढ़ी ने ले ली है.

प्रमुख बाहुबली परिवार चुनावी मैदान में…

1. अनंत सिंह परिवार (मोकामा, पटना):

जेडीयू ने बाहुबली अनंत सिंह को मोकामा से टिकट दिया है. यह वही सीट है जिसे 2020 के उपचुनाव में आरजेडी की ओर से अनंत सिंह के सहयोगी ने जीता था. मोकामा की राजनीति एक तरह से “अनंत बनाम सूरजभान परिवार” की परंपरागत जंग बन गई है.​​

2. सूरजभान सिंह परिवार (मोकामा):

पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह इस बार खुद निर्वाचन में नहीं हैं, लेकिन उनकी पत्नी वीणा देवी आरजेडी टिकट पर मैदान में हैं. दिलचस्प है कि उनकी टक्कर अनंत सिंह से मानी जा रही है, जिससे एक बार फिर “मोकामा की बाहुबल बनाम बाहुबल” वाली लड़ाई देखने को मिलेगी.​​

3. आनंद मोहन परिवार (नवीनगर क्षेत्र):

पूर्व राजद सांसद और “राजपूत बाहुबली” कहे जाने वाले आनंद मोहन भले ही आजीवन कारावास के बाद राजनीति से दूर हैं, लेकिन उनके बेटे चेतन आनंद आरजेडी की टिकट से 2025 में नवीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. आनंद मोहन की समाजिक पकड़ अभी भी कोसी और सीमांचल इलाके में मजबूत मानी जाती है.​​

4. अशोक महतों का परिवार (वारिसलीगंज सीट):

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अनीता देवी, बाहुबली अशोक महतो की पत्नी, को आरजेडी से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा की अरुणा देवी से है, जो स्वर्गीय अखिलेश सिंह (दूसरे बाहुबली) की पत्नी हैं. यह “दो बाहुबलियों की पत्नियों” के बीच की टक्कर सबसे चर्चित मानी जा रही है.​

5. मुन्ना शुक्ला परिवार (लालगंज, वैशाली):

पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला वैशाली जिले के  लालगंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. यह सीट लंबे समय से शुक्ला परिवार की राजनीतिक पैठ मानी जाती है.​

6. शहाबुद्दीन परिवार (रघुनाथपुर सीट):

दिवंगत राजद बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब इस बार रघुनाथपुर सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं. वे लंदन से कानून की पढ़ाई के बाद बिहार लौटे हैं और सीवान में पिता की विरासत को जीवित रखते हुए प्रचार में जुटे हैं.​​

7. राजवल्लभ यादव परिवार (नवादा):

आरजेडी के पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी फिर से नवादा से चुनावी मैदान में हैं. उनकी पहचान “बाहुबली की बीवी” के रूप में बनी हुई है.

8. सुनील पांडे परिवार (तरारी सीट):

पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत तरारी सीट से उम्मीदवार हैं. वे मगध क्षेत्र के युवा राजनीतिक चेहरों में गिने जाते हैं.

ALSO READ: Bihar Election 2025: बिहार को लगी गठबंधन की लत, 35 सालों में कोई पार्टी अकेले नहीं जीत पाई चुनाव

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel