22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: 243 सीटों के लिए गठबंधनों ने उतारे 100 नये चेहरे, राजद को युवा पर सबसे अधिक भरोसा

Bihar Election 2025: बिहार बीजेपी ने 16 पुराने चेहरों को रिप्‍लेस कर 10 नए चेहरे उतारे हैं. जदयू ने इस बार 24 नए चेहरों को तरजीह दी है. लोजपा (आर) ने अपने हिस्से की 29 सीटों में 10 पर नए लड़ाके उतारे हैं.

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय हो गये हैं. 6 और 11 नवंबर को मतदान होने हैं. सभी दलों ने उम्मीदवार चयन करते वक्त युवाओं को तवज्जों दी है. बिहार के दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया ब्लॉक ने अपने उम्मीदवारों की सूची में युवाओं को काफी तवज्जों दी है. बिहार के चुनावी मैदान को फतह करने के लिए एनडीए और महागठबंधन ने अपनी-अपनी सूची में बड़ी संख्या में बुजुर्गों को किनारा किया है. दोनों गठबंधनों ने 243 सीटोंवाली बिहार विधानसभा के लिए 100 नए चेहरों पर दांव खेला है.

जदयू और लोजपा ने दिये 10-10 नये चेहरे

महागठबंधन में राजद ने 31 नए चेहरों पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने जहां 10 नए चेहरे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं, वहीं वामदलों से सात उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. महागठबंधन के एक अन्य घटक दल वीआईपी ने आठ नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. एनडीए में भी युवाओं को काफी हिस्सेदारी मिली है. बिहार बीजेपी ने 16 पुराने चेहरों को रिप्‍लेस कर 10 नए चेहरे उतारे हैं. जदयू ने इस बार 24 नए चेहरों को तरजीह दी है. लोजपा (आर) ने अपने हिस्से की 29 सीटों में 10 पर नए लड़ाके उतारे हैं.

राजद ने कई नए चेहरों को उतारा

  • माला पुष्पम
  • रितु प्रिया चौधरी
  • तनुश्री मांझी
  • पृथ्वी राय
  • अरुण गुप्ता
  • ओसामा शहाब
  • विशाल जायसवाल
  • वैजयंती देवी
  • पिंकी चौधरी
  • शिवानी शुक्ला
  • डॉ. करिश्मा राय
  • सुशील सिंह कुशवाहा
  • अवनीश विद्यार्थी
  • रेखा गुप्ता
  • देवा गुप्ता
  • रामबाबू सिंह
  • कुणाल किशोर
  • फैसल रहमान
  • नवनीत झा
  • स्मिता पूर्वे गुप्ता
  • इशरत परवीन
  • रजनीश भारती
  • चाणक्य प्रकाश रंजन
  • राजेश यादव
  • गुड्डू चंद्रवंशी
  • अमोद चंद्रवंशी
  • डॉ. गुलाम शाहिद
  • अजय दांगी
  • शमशाद आलम

कांग्रेस ने कई नए चेहरों को उतारा

  • शशांत शेखर
  • इंद्रदीप चंद्रवंशी
  • उमेर खान
  • त्रिशुलधारी सिंह
  • बीके रवि
  • ओम प्रकाश गर्ग
  • इसरारूल होदा
  • मनोज विश्वास
  • नलिनी रंजन झा
  • अमित गिरि

वाम दलों ने कई नए चेहरों को उतारा

  • दिव्या गौतम
  • धनंजय
  • अनिल कुमार
  • विश्वनाथ चौधरी
  • राकेश कुमार पांडेय
  • मोहित पासवान
  • शिव कुमार यादव

वीआईपी ने कई नए चेहरों को उतारा

  • भोगेन्द्र सहनी
  • नवीन कुमार
  • उमेश सहनी
  • बाल गोविंद बिंद
  • अपर्णा मंडल
  • सौरभ अग्रवाल
  • गणेश भारती सदा
  • वरुण विजय

भाजपा ने कई नए चेहरों को उतारा

  • मैथिली ठाकुर
  • रत्नेश कुशवाहा
  • संजय गुप्ता,
  • सुजीत कुमार सिंह
  • त्रिविक्रम सिंह
  • डॉ. सियाराम सिंह
  • आनंद मिश्र
  • छोटी कुमारी
  • सुभाष सिंह
  • रमा निषाद
  • रंजन कुमार

जदयू ने कई नए चेहरों को उतारा

  • कविता साह
  • अतिरेक कुमार
  • ईश्वर मंडल
  • कोमल सिंह,
  • अजय कुशवाहा
  • आदित्य कुमार
  • भीषम कुशवाहा
  • विकास सिंह उर्फ जीशु सिंह
  • इन्द्रदेव मंडल
  • डॉ. मांजरीक मृणाल,
  • रवीना कुशवाहा
  • अभिषेक कुमार
  • बबलू मंडल
  • नचिकेता मंडल
  • रूहेल रंजन
  • राहुल सिंह
  • समृद्ध वर्मा
  • विशाल साह
  • श्वेता गुप्ता
  • नागेन्द्र रावत
  • सोनम रानी सरदार
  • पप्पू कुमार वर्मा
  • ऋतुराज कुमार
  • चन्देश्वर चन्द्रवंशी

लोजपा (आर) ने कई नए चेहरों को उतारा

  • सीमांत मृणाल
  • राजू तिवारी
  • संजय पासवान
  • बाबूलाल
  • जितेंद्र
  • रानी चौधरी
  • राजीव रंजन
  • सुनील यादव
  • प्रकाशचंद्र
  • नितेश कुमार

हम ने नए चेहरे उतारे

  • राबित कुमार

रालोमो ने कई नए चेहरों को उतारा

  • स्नेहलता
  • माधव आनंद
  • प्रशांत पंकज

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel