29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP,  गठबंधन पर पार्टी ने…

Bihar Election 2025: आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. सौरभ भारद्वाज ने गठबंधन के सवाल पर भी जवाब दिया और पार्टी का रुख साफ किया.

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में उतरेगी. आप पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली आप के चीफ और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (11 जून) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि हम अकेले बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा, “गुजरात के अंदर पांच सीटों पर उपचुनाव होने तय थे. चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे. एक सीट पर हमारा उम्मीदवार जीता हुआ था. तो तय ये हुआ था कि जहां पर उनका उम्मीदवार जीता हुआ था, वहां पर वो चुनाव लड़ेंगे. जहां हमारा जीता था वहां हम चुनाव लड़ेंगे. चार सीटों के उपचुनाव हो गए. कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. हमने वहां चुनाव नहीं लड़ा. मगर जब पांचवीं सीट का उपचुनाव आया, हमने अपना उम्मीदवार खड़ा किया तो कांग्रेस ने भी वहां पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. मुझे लगता है कि गठबंधन का धर्म तो ये नहीं था. बाकी जो बड़े नेताओं का फैसला होगा पीएसी में वो हम भी मानेंगे. बिहार के अंदर हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के लोग बीजेपी को भगा सकते हैं- सौरभ भारद्वाज

पूर्व मंत्री ने आगे कहा, “जिस तरह से दिल्ली के अंदर हमारे बिहार के लोगों का रोजगार को खत्म किया जा रहा है और जहां-जहां पर भी उनके छोटे-छोटे घर थे, उनको बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कहा जा सकता है कि बिहार के लोगों को बिहार वापस भगाया जा रहा है. अगर भारतीय जनता पार्टी बिहार के लोगों को बिहार वापस भगा सकती है तो बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी को बिहार से भगा सकते हैं.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीतनराम मांझी पर अरुण भारती का तंज, कहा- जीतनराम मांझी की बातों की वेल्यू…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel