25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शराबियों ने चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम को रौंदने की कोशिश की, टीम ने 5 किमी दौड़ा कर दबोचा

बिहार के बक्सर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा में देर रात शराबियों का आतंक देखने को मिला. बताया जा रहा है कि शराबियों ने बिहार यूपी सीमा पर तैनात उत्पाद विभाग के सिपाहियों को अपनी कार से रौंदने की कोशिश की.

बिहार के बक्सर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा में देर रात शराबियों का आतंक देखने को मिला. बताया जा रहा है कि शराबियों ने बिहार यूपी सीमा पर तैनात उत्पाद विभाग के सिपाहियों को अपनी कार से रौंदने की कोशिश की. आनन-फानन में चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कार का पांच किमी तक पीछा किया और तीन लोगों को कार के अंदर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 750 एमएल शराब की बोतल भी बरामद हुई है. तीनों नशे की हालत में पकड़े गए.

शराब के नशे में चूर थे तीनों युवक

चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बल चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी बीच यूपी की तरफ से BR01EP/3419 नंबर की स्वीफ्ट कार आ रही थी. जिसे रोकने को कहा गया. परंतु कार रूकी नहीं. उलटा चेकिंग में खड़े करीब आधा दर्जन पुलिस वालों को रौंदने की कोशिश की. घटना के बाद पुलिस बलों ने कार का पीछा करते हुए मिश्रवलियां गांव के पास पकड़ लिया. जब कार सवारों की जांच की गई तो तीनों ने शराब पी रखी थी. कार में एक बोतल शराब भी बरामद किया गया है. शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पटना जिला के बिहटा थाना के रहने वाले राकेश कुमार, सुमंत कुमार और रौशन कुमार है.

Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
गहमर में किसी को मारा था धक्का

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मंगलवार को कार से किसी को धक्का लग जाने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. गहमर थाना की पुलिस ने रातभर थाने में हम सभी को रखा था. वहां से छूटने के बाद उन लोगों ने गहमर में ही शराब पी और पटना के लिए निकल गए. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी निकाल रही है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें