21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया पुलिस ने महिला समेत 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, तस्करी का अंदाज देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

Bihar crime: पूर्णिया में भवानीपुर पुलिस ने बाइक पर सवार दो तस्करों को पकड़ा है. तस्करों के पास से पुलिस ने कुल दस लीटर चुलाई शराब को बरामद किया है. दोनों आरोपियों के तस्करी के अंदाज को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

पूर्णिया: भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं ओपी अध्यक्ष सदानंद साह ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो बाइक सहित देशी एवं अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला समेत तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि भवानीपुर बस स्टैंड से माधव नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान के तहत बाइक पर सवार एक महिला एवं एक पुरुष को जब रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के दो गैलन में 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गयी.

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही पुलिस

गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 सिसवा गांव निवासी मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव एवं धमदाह के कुकरान नंबर 2 की माझली देवी के रूप में हुई . ओपी अध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि भवानीपुर सुदामा नगर वार्ड संख्या 8 का ललन कुमार उर्फ लाला बिना नंबर की पल्सर बाइक से बलिया की ओर जा रहा था. रोक कर जब तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे सीट पर एक बैग में 45 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग पर पुलिस बारीकी से अनुसंधान कर रही है. जल्द ही शराब के थोक विक्रेता एवं घर बैठे शराब लेने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आंकड़ों पर डाले एक नजर

बता दें कि बिहार में पिछले छह साल से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले में शराब को लेकर एक अप्रैल 2016 से 10 सितंबर 2022 तक 1.80 लाख छापेमारी की गयी और 61 हजार 520 अभियोग दर्ज किये गये. साथ ही 86 हजार 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया. केवल सितंबर माह में एक हजार 398 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 706 व पुलिस विभाग द्वारा 692 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शराब जब्ती में पटना टॉप पर

पटना: 16 लाख 33 हजार 852 लीटर

वैशाली: 89,944 लीटर

समस्तीपुर: 75,688 लीटर

सारण: 75,294 लीटर

औरंगाबाद: 69,327 लीटर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel