रविवार की अहले सुबह नगर के गांधीनगर वार्ड नंबर 16 में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मृतका के परिजनों ने सोमवार को एनएच 727 जाम का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी व हत्या मामले में शामिल अन्य लोगों की नाम केस में जोड़ने की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीब 45 मिनट तक 727 पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारी हत्या मामले में शामिल मृतका के देवर मनील चौधरी की गिरफ्तारी की मांग रविवार से ही लगातार मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसको लेकर मृतका के परिजनों में रोष है.
जाम की सूचना पर पहुंचे एएसडीएम सरफराज नवाज व एसडीपीओ कैलाश प्रसाद गांधीनगर पहुंचे. इस दौरान उनके द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. एसडीपीओ के द्वारा इस मामले में सम्मिलित सभी लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस के द्वारा निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठी का प्रयोग किया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट के बाद एनएच 727 पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ.
रविवार की सुबह वार्ड नंबर 16 गांधीनगर निवासी निवासी सुभाष साहनी की पुत्री अनिता देवी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका अनिता के साथ पति अनिल चौधरी सहित उसके सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मृतका के पिता एवं परिजन अनिता के देवर मनील चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार मांग कर रहे थे. रविवार को भी मृतक के परिजन अनिता के देवर मनील की गिरफ्तारी को लेकर शव का उठाव नहीं करने दे रहे थे. बाद में ग्रामीणों और पुलिस के समझाने के बाद अनिता के शव का दाह संस्कार किया गया. लेकिन सोमवार के 12 बजे मृतका के परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि प्रेम प्रसंग में अनिता की शादी हुई थी. जिसमें ससुराल वालों द्वारा बाइक व तीन लाख रुपये दहेज की रकम मांगी गयी थी. इसको लेकर अनिता की हत्या कर दी गयी. इस मामले में प्राथमिकी भी 5 बजे देर शाम दर्ज हुई है. मुहल्लावासियों का कहना था कि इस मामले में दो और आरोपी फरार चल रहे है उनको गिरफ्तार किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए. हम लोगों ने आश्वासन दिया था कि आज सुपरविजन के बाद जांच पड़ताल कर गिरफ्तारी की जायेगी. लेकिन प्रदर्शनकारी प्रदर्शन पर डटे रहे.