16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बिहार में फर्जी डॉक्यूमेंट गैंग का हुआ पर्दाफाश, नकली मुहर लगाकर करते थे दस्तावेज तैयार

Bihar Crime: बिहार पुलिस ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा में फर्जी कागजात तैयार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है. साइबर डीएसपी की अगुवाई में हुई कार्रवाई में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह झारखंड से बने जन्म प्रमाण पत्रों में बदलाव करता और नकली मुहर लगाकर दस्तावेज तैयार करता था.

Bihar Crime: लखीसराय और सूर्यगढ़ा में पुलिस ने फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह को पकड़ लिया है. साइबर डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दो दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई. उनके पास से नकली जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और मार्कशीट बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि यह गिरोह झारखंड के जन्म प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर और जाली मुहर का इस्तेमाल कर दस्तावेज तैयार करता था.

इन सामानों को किया गया ज़ब्त

तलाशी के दौरान उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर और आई स्कैनर जैसी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद की गईं है. साथ ही 210 नकली जन्म प्रमाण पत्र, 12 आवासीय प्रमाण पत्र और 15 फर्जी मार्कशीट भी पुलिस के हाथ लगे.

लंबे समय से चल रहा था ये फर्ज़ीवाड़ा

पुलिस ने सबसे पहले लखीसराय थाना के पास किंग फोटो स्टेट की दुकान पर छापेमारी कर हलसी थाना क्षेत्र के ककरोरी गांव के रहने वाले कृष्णनंदन राम के बेटे सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी उमेश राम का बेटा रोहित कुमार भी पकड़ा गया. एसपी अजय कुमार के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का काम कर रहा था.

गोड्डा सदर अस्पताल के डॉक्यूमेंट्स में करता था फेरबदल

आरोपी झारखंड के गोड्डा सदर अस्पताल से जारी जन्म प्रमाण पत्र में बदलाव कर नकली कागजात तैयार करते थे. इसके अलावा वे फर्जी डिजिटल मुहर और सिग्नेचर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड की जन्म तिथि बदलना, बिहार सरकार के आवासीय प्रमाण पत्र में हेरफेर करना और बिहार बोर्ड की मार्कशीट में नाम व तिथि बदलने जैसे गैरकानूनी काम करते थे.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. छापेमारी दल में साइबर थाना के इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम और एएसआई संजीव कुमार भी शामिल थे.

Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में क्यों लगती है बिहार के इस मंदिर में इतनी भीड़, जानें यहां से जुड़ी रोचक बातें

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel