Bihar Crime: लखीसराय और सूर्यगढ़ा में पुलिस ने फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह को पकड़ लिया है. साइबर डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दो दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई. उनके पास से नकली जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और मार्कशीट बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि यह गिरोह झारखंड के जन्म प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर और जाली मुहर का इस्तेमाल कर दस्तावेज तैयार करता था.
इन सामानों को किया गया ज़ब्त
तलाशी के दौरान उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर और आई स्कैनर जैसी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद की गईं है. साथ ही 210 नकली जन्म प्रमाण पत्र, 12 आवासीय प्रमाण पत्र और 15 फर्जी मार्कशीट भी पुलिस के हाथ लगे.
लंबे समय से चल रहा था ये फर्ज़ीवाड़ा
पुलिस ने सबसे पहले लखीसराय थाना के पास किंग फोटो स्टेट की दुकान पर छापेमारी कर हलसी थाना क्षेत्र के ककरोरी गांव के रहने वाले कृष्णनंदन राम के बेटे सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी उमेश राम का बेटा रोहित कुमार भी पकड़ा गया. एसपी अजय कुमार के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का काम कर रहा था.
गोड्डा सदर अस्पताल के डॉक्यूमेंट्स में करता था फेरबदल
आरोपी झारखंड के गोड्डा सदर अस्पताल से जारी जन्म प्रमाण पत्र में बदलाव कर नकली कागजात तैयार करते थे. इसके अलावा वे फर्जी डिजिटल मुहर और सिग्नेचर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड की जन्म तिथि बदलना, बिहार सरकार के आवासीय प्रमाण पत्र में हेरफेर करना और बिहार बोर्ड की मार्कशीट में नाम व तिथि बदलने जैसे गैरकानूनी काम करते थे.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. छापेमारी दल में साइबर थाना के इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम और एएसआई संजीव कुमार भी शामिल थे.

