10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार जातीय गणना में जाति और पेशे के बाद मिला राज्य और देश का कोड, जानें क्या है इसका अर्थ

Caste Code: बिहार में जातीय कोड के बाद अब राज्य और जिला को भी कोड मिल गया है. मालूम हो कि इससे पहले राज्य और जिला का नहीं बल्कि सिर्फ जातियों का कोड तय किया गया था. बिहार के अलावा देश और दूसरे राज्यों का भी कोड तय हो गया है.

Caste Census in Bihar: बिहार में जातीय कोड अब राज्य और जिला को भी कोड मिल गया है. मालूम हो कि इससे पहले राज्य और जिला का नहीं बल्कि सिर्फ जातियों का कोड तय किया गया था. बिहार के अलावा देश और दूसरे राज्यों का भी कोड तय हो गया है. इस फैसले से कई चिजें आसान हो जाएगी. आसानी से यह पता लगाया जा सकेगा कि किस दूसरे राज्य में बिहार के लोग निवास करते है. साथ ही विदेश में भी कौन कहां रहते है. इसका भी पता चल जाएगा.

38 जिलों का नाम के साथ उनका कोड तय

गौरतलब है कि दुनिया के 239 देश, भारत के 35 केंद्र शासित प्रदेश और राज्य के अलावा 38 जिलों के नाम के साथ उनका कोड तय हुआ है. अधिकारियों के अनुसार इस नए निर्धारण से गणना के काम में फायदा होने जा रहा है. इससे जानकारी मिलेगी कि कितने लोग विदेशों में है. साथ ही बिहार के कितने लोग दूसरे राज्यों में रहते हैं या कितने लोग अपने जिलों को छोड़कर दूसरे जिलों में रहते हैं, पता चल जाएगा. वहीं, अब यह भी पूरे तरीके से साफ हो जाएगा कि बिहार के लोग कौन से देश में सबसे ज्यादा रहते है.

Also Read: IPL में भोजपुरी कमेंट्री ने बना लिया बड़ा फैन बेस, रवि किशन का ‘लपेट लिहिस’ रिएकश्न हो रहा वायरल
बाहर रहने वाले व्यक्ति के देश का नाम साफ

राज्य का कोड निर्धारित हो जाने के बाद यह मालूम चलेगा कि बिहारियों को कौन सा देश सबसे ज्यादा पसंद है. इससे पहले ज्यादा से ज्यादा विदेश या देश में रहने वाले लोगों की जानकारी मिलती थी. अब गणना के दौरान बाहर रहने वाले व्यक्ति के देश और राज्य का नाम साफ हो जाएगा. मोबाइल एप पर भी इस प्रारुप को अपलोड किया जाएगा. वहीं हर जिलों की कोड की बात करें तो अररिया का 01, अरवल- 02, औरंगाबाद- 03, बांका- 04, बेगूसराय- 05, भागलपुर- 06, भोजपुर- 07, बक्सर- 08, दरभंगा- 09, गया – 10, गोपालगंज- 11, जहानाबाद- 12, जमुई- 13, कैमूर- 14, कटिहार- 15,खगड़िया- 16, किशनगंज- 17, लखीसराय- 18, मधेपुरा- 19, मधुबनी- 20, मुंगेर- 21, मुजफ्फरपुर- 22, नालंदा- 23, नवादा- 24, प. चंपारण- 25, पटना- 26, पूर्णिया- 27, पूर्वी चंपारण- 28, रोहतास – 29, सहरसा- 30, समस्तीपुर- 31, सारण- 32, शेखपुरा- 33, शिवहर- 34, सीतामढ़ी- 35, सीवान -36, सुपौल- 37, वैशाली- 38 है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel