19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

Bihar Cabinet: बिहार की नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि इस फैसले को लागू करने से सरकार के खजाने पर 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा.

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली का तोहफा दिया है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ से पहले आर्थिक सौगात दिया है.

55% से बढ़ाकर 58% हुआ मंहगाई भत्ता

सरकार ने महंगाई भत्ता/राहत दर 55% से बढ़ाकर 58% करने को स्वीकृति प्रदान की है. यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी. उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, और अब केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से 58% दर स्वीकृत किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उसी तिथि से बढ़ा हुआ भत्ता देने का निर्णय लिया है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सरकार पर आएगा 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार: डिप्टी सीएम

चौधरी ने आगे कहा कि लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जीवनयापन महंगाई से प्रभावित न हो, इसलिए सरकार उन्हें समय पर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस फैसले से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 129 एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार में बनेगा फिल्म और नाट्य संस्थान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel