19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: लोन के दौरान मौत होने पर पूरा कर्जा होगा माफ, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर नीतीश सरकार का एलान

Bihar Cabinet: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को नीतीश सरकार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ी राहत दी है. अगर स्टूडेंट कार्ड स्कीम के आवेदक की मृत्यु कोर्स अवधि, मोरोटाेरियम अवधि या मासिक किस्त भुगतान अवधि के दौरान होती है, तो उसका पूरा ऋण (मूलधन और ब्याज सहित) माफ कर दिया जायेगा.

Bihar Cabinet, पटना, राजदेव पांडे: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये तक का ऋण अब सभी श्रेणी के आवेदकों को बिना ब्याज (इंट्रेस्ट फ्री) के मिलेगा. साथ ही जिन आवेदकों ने पहले से शिक्षा ऋण ले रखा है, या वर्तमान में ऋण चुका रहे हैं. उनका शेष ऋण (बकाया राशि ) को भी ब्याज मुक्त कर दिया जायेगा. 

पहले से चले आ रहे ऋण पर भी नहीं लगेगा ब्याज

इस तरह नये ही नहीं पहले से ऋण ले कर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी. इससे पहले तक शिक्षा ऋण (शैक्षणिक शुल्क, रहने,जीवन निर्वाह, अध्ययन सामग्री और लैपटॉप सहित) अधिकतम चार लाख तक का ऋण चार % साधारण ब्याज पर दिया जाता रहा है. महिला,दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को यह ऋण एक % साधारण ब्याज पर दिया जाता है.

लोन के दौरान मौत होने पर पूरा ऋण कर दिया जायेगा माफ

इसी तरह बिहार सरकार ने एक और बड़ा और संवेदनशील निर्णय लिया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत अगर स्टूडेंट कार्ड स्कीम के आवेदक की मृत्यु कोर्स अवधि, मोरोटाेरियम अवधि या मासिक किस्त भुगतान अवधि के दौरान होती है, तो उसका पूरा ऋण (मूलधन और ब्याज सहित) माफ कर दिया जायेगा. हालांकि यह माफी केवल बकाया राशि पर लागू होगी. जिसमें पहले जमा की गयी किस्तें घटा दी जायेंगी. अभी तक कोर्स अवधि ,मोराटोरियम अवधि या मासिक किस्त भुगतान अवधि के दौरान आवेदक की मृत्यु की स्थिति में ऋण माफी का प्रावधान विभागीय प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से नहीं था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दाे लाख का ऋण 60 की जगह 84 किस्तों में चुका सकेंगे विद्यार्थी

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कर्ज के भुगतान के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने ऋण के भुगतान में दो से तीन साल की वृद्धि कर दी है. किस्तों में इजाफा किया है. इस तरह अब और आसान किस्तों पर वह आवेदक कर्ज वापस कर सकेंगे. मोराटोरियम अवधि के बाद दो लाख रुपये तक का ऋण अधिकतम 84 किस्तों (सात साल) में चुकाया जायेगा. पहले यह ऋण 60 किस्तों (पांच साल) में चुकाया जाता था. दो लाख से अधिक का ऋण अधिकतम 120 मासिक किस्तों (10 वर्ष) में चुकाया जायेगा. जबकि पहले यह ऋण 84 किस्तों (सात साल) में चुकाया जाना था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 129 एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार में बनेगा फिल्म और नाट्य संस्थान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel