13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live : मोबाइल चुराते युवक पकड़ाया, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ,

लाइव अपडेट

90 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बक्सर जिले के चौसा से भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एएलटीएफ प्रभारी कुणाल कृष्ण ने बताया कि सूचना मिली कि बनारपुर एरिया में शराब की खेप पहुंची है. टीम वहां पहुंची और बाइक की जांच की गयी, तो एक झोले में 90 बोतल देशी शराब मिली.

राष्ट्रीय रोजगार नीति की मांग को लेकर 16 अगस्त से आंदोलन

पटना में आगामी 16 अगस्त से जंतर मंतर, दिल्ली में बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार आंदोलन की घोषणा करते हुए संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने मांग की है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास करें. रविवार को केदार भवन (अदालत गंज) में आयोजित हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने यह जानकारी दी.

बख्तियारपुर: गंगा में डूबने से हुई युवक की मौत

बख्तियारपुर प्रखंड के रवाईच गांव के समीप स्थित गंगाघाट पर 18 वर्षीय युवक की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र सूरज कुमार रवाईच ठाकुरबाड़ी गंगाघाट पर स्नान के लिए गया. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाये.

मोबाइल चुराते युवक पकड़ाया, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

पटना के मसौढ़ी थाना रोड स्थित संगम इलेक्ट्रॉनिक के पास सड़क किनारे चाट खा रहे एक युवक के जेब से मोबाइल निकाल रहे एक बदमाश युवक को मोबाइल धारक ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी मौके पर जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान हो हल्ला होने पर मौके पर जुटे अन्य लोगों ने भी आरोपित युवक की पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया आरोपित गोलू कुमार थाना के पुरानी बाजार मुहल्ला निवासी उपेंद्र प्रसाद का पुत्र है.

करेंट से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

छपरा के भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में बिजली के जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने से एक युवक चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक कोरेया गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र किशन कुमार (14 वर्ष) है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

समस्तीपुर के युवक की बारसोई में मिला शव

समस्तीपुर के 20 वर्षीय युवक रमन कुमार का शव रविवार को बारसोई जयचंद रेल गुमटी के समीप बांस की झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर बारसोई पुलिस ने पहुंच कर उसके शव को अपने कब्जे में लिया. युवक के पास से पहचान पत्र मिलने पर उसकी पहचान हुई.

चोरी की बोलेरो पर भारी मात्रा में शराब बरामद

मोतिहारी के रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को NH 527 डी स्थित थाना क्षेत्र के भैंसड़ा पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी कर नेपाल से लाये जा रहे 24 कार्टन कस्तूरी शराब व 20 कार्टून बीयर सहित चोरी की बोलेरो को बरामद किया है.

सहरसा में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 25 की है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक युवक की पहचान आकाश यादव के रूप में हुई है.

छपरा में बम ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

छपरा में बम ब्लास्ट होने की सूचना है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है. मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. घटना सारण के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार स्थित मस्जिद के पास हुई है.

6 संदिग्ध गिरफ्तार, बसहा बैल के साथ मांग रहे थे भीख

वैशाली जिले में पुलिस ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जो बसहा बैल (नंदी, शिवजी की सवारी) के साथ साधु का वेश धारण करके भिक्षाटन कर रहे थे. पकड़े गए युवक मुस्लिम समुदाए के बताए जा रहे हैं. इन युवकों को हाजीपुर नगर थाना के कदमाघाट से पकड़ा गया है. पुलिस ने युवकों को बसहा के साथ नगर थाने में रखा है और पूछताछ कर रही है.

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

समस्तीपुर- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत. घर में पंखा ठीक करने के दौरान हुआ हादसा. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी. सरायरंजन थाना क्षेत्र की घटना.

ट्रेन से 191 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद

बेगूसराय- ट्रेन से 191 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद. रुटिन चेकिंग के दौरान मिथिला एक्सप्रेस से बरामद. बरौनी जंक्शन पर रेल थाने की पुलिस ने की कार्रवाई.

पोखर में डूबने से दो मासूम की मौत

हाजीपुर- पोखर में डूबने से दो मासूम की मौत. स्नान करने के दौरान हुआ हादसा. घटना को लेकर परिजनों में मचा कोहराम. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी. लालगंज थाना के भगवानपुर पोखर की घटना.

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

बेगूसराय- बिजली का करंट लगने से युवक की मौत. निर्मित मकान में पानी पटाने के दौरान हुआ हादसा. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय गांव की घटना.

तीन सहेलियों का एक साथ पेड़ में लटका मिला शव

किशनगंज : ठाकुरगंज के भारत-नेपाल बॉर्डर पर सटे नेपाल स्थित दल्लेगांव (गणेश टोला) के पास तीन सहेलियों का एक साथ पेड़ में लटका मिला शव, तीनों सहेलियां चाय बागान में करती थी काम, घटना के बाद नेपाल बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों में दहशत.

बाइकसावर दो की मौत

बेगूसराय- ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हादसे में बाइकसावर दो की मौत, एक घायल बछवाड़ा के मल्लिक ढाला के पास NH-28 की घटना

लोन देने के नाम पर 50 लाख की ठगी

जमुई- लोन देने के नाम पर 50 लाख की ठगी. खाता खुलवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी. जन अम्बर निधि लिमिटेड कंपनी लोगों से ठग हुआ फरार. आक्रोशित लोगों ने कार्यालय के पास पहुंचकर किया हंगामा. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी.

बिहार में 31 जुलाई को बीजेपी की बड़ी बैठक

बिहार में 31 जुलाई को बीजेपी की बड़ी बैठक. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह होंगे शामिल. 30 जुलाई को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे. 31 जुलाई को पटना आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह.

रफ्तार का कहर,ट्रक ने तीन को रौंदा

बेगूसराय- रफ्तार का कहर,ट्रक ने तीन को रौंदा, दो की मौत एक घायल, बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की घटना118.

गुब्बारा भरने वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में तीन लोग घायल

भागलपुर के कोतवाली चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुब्बारा भरने के काम में लाए जाने वाला सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

नक्सली पिंटू व करुणा को रिमांड पर लेगी पुलिस

जमुई. पिछले शुक्रवार को खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगलों से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली करुणा दी व उसके पति पिंटू राणा को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि जल्दी ही पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों पर बिहार झारखंड में कई सारे मामले दर्ज हैं तथा सरकार के द्वारा बड़ा इनाम रखा गया था और उनकी गिरफ्तारी नक्सल संगठन के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. पिंटू राणा और करुणा दी से नक्सल संगठन के संबंध में पुलिस को काफी बड़े और अहम सुराग मिल सकते हैं.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी को उम्रकैद

मुजफ्फरपुर. नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे छह सह पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश शुक्ला ने अहियापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी विकास कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. बिहार राज्य पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़िता को चार लाख रुपये सहायता राशि देने के लिये आदेश की प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजने का आदेश दिया है.

नक्सली पर्चा और अन्य सामग्री बरामद

जमुई- बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा जंगल में सर्च ऑपरेशन, वर्दी, वायर, विस्फोटक, नक्सली पर्चा और अन्य सामग्री बरामद.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी ठीक नहीं : जीतनराम मांझी

सासाराम (रोहतास). शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसको लेकर बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. लेकिन, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी ठीक नहीं, क्योंकि दो ढक्कन शराब पीना नुकसानदेह नहीं. यह दवा के समान होती है. इसे रात को सोते समय लिया जा सकता है. उक्त बातें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को परिसदन हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. वह अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग की पांच सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे हुए थे.

सीतामढ़ी : ठनके की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

रीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के सरेह में शुक्रवार की शाम ठनका गिरने से वार्ड नंबर-14 निवासी बिलट पंडित (60) पिता स्व रामउग्रह पंडित के रुप में की गयी है. बिलट पंडित दोपहर खेत में धान की निकौनी करने गया था. अचानक आसमान में काले बादलों के बीच तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच अचानक तेज चमक के साथ बिजली गिरी, उसकी चपेट में आकर बिलट पंडित की मृत्यु हो गयी. देर रात तक तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजन ढूंढने लगे. परिजन इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पटना में इंटरनेट के लिए एफटीटीएच कनेक्शन शुरू

पटना. बीएसएनएल ने सभी लोगों के लिए ब्रॉडबैंड के विजन को पूरा करने के लिए एक नयी पहल शुरू की है. बीएसएनएल भारत फाइबर के तहत बिहार दूरसंचार परिमंडल में पटना, नालंदा, भोजपुर और बक्सर में एफटीटीएच कनेक्शन देना शुरू किया है. बिहार में फिलवक्त एफटीटीएच कनेक्शन से अब तक एक लाख उपभोक्ता जुड़ रहे हैं. यह जानकारी बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह ने दी.

पीएफआई के निशाने पर बिहार के कई शहर, आइबी ने किया अलर्ट

आतंक की पाठशाला चलानेवाली संस्था पीएफआई के निशाने पर बिहार के कई शहर हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने बिहार के लिए चेतावनी जारी कर दी है. इनमें कई जिलों को अलर्ट किया गया है, जिसमें उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत आठ जिले शामिल हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले कुछ लोग विशेष आयोजनों में हुजूम का हिस्सा बनकर शामिल हो सकते हैं और हिंसक घटनाओं को अंजाम भी दे सकते हैं. आईबी के इस अलर्ट के बाद राज्य की खुफिया एजेंसियों ने भी संबंधित जिलों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें