बिहार में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने 36 अधिकारियों का तबादला किया है. विभाग ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है. आदेश के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अनुमंडल स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ट्रांसफर पोस्टिंग के सभी अधिकारी ADM और SDM लेवल के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना के दो अनुमंडल सहित कई जिलों के अनुमंडल स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. विभाग ने बताया कि अधिकार निधि राज को मधुबनी सदर का लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि पूजा प्रीतम को मुजफ्फरपुर पश्चिम का लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है.
इससे पहले, माह की शुरूआत में नीतीश सरकार ने सात आईएएस अधिकारी का तबादला किया था. सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को मुख्य सचिव नियुक्ति करने का ऐलान भी किया था. बताया जाता है कि बिहार प्रशासनिक सेवा में इस माह की यह पहली ट्रांसफर-पोस्टिंग है.
बताते चलें कि बिहार में लोक शिकायत निवारण प्रणाली अनुमंडल स्तर पर स्थापित की गई है, जिसमें शिकायतों का समय पर निष्पादन करने की बाध्यता है. इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भी सुनवाई होती है और परिणाम आने के बाद उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. लोक निवारण शिकायत में छोटे-छोटे मामले की सुनवाई और निष्पादन किया जाता है.
Also Read: Bihar News: बिहार में डॉक्टरों पर Black Fungus और कोरोना का बरपा कहर, जांच के लिए IMA ने बनाई कमिटीPosted By : Avinish Kumar Mishra