13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board Result 2023 : दलालों ने पहुंचा दिया था चूड़ी फैक्टरी, छूटने पर पास की मैट्रिक परीक्षा

प्रेम कुमार की आर्थिक बदहाली का फायदा उठाकर दलालों ने जयपुर की चूड़ी फैक्टरी में पहुंचाया था. जहां 14 से 18 घंटे काम करवाया जाता था. स्वयंसेवी संस्था सेंटर डायरेक्ट की पहल पर आर्थिक मदद के साथ ही स्कूल की राह दिखायी.

Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. इस मैट्रिक परीक्षा में गया जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर खिजरसराय-अतरी मार्ग पर स्थित सिसवर गांव के अनुज यादव के पुत्र प्रेम कुमार ने भी सफलता पायी. प्रेम की सफलता इसलिए भी अहम है कि उसे महज 16 साल की उम्र में पांच मार्च 2021 को राजस्थान के जयपुर जिले के भट्टा बस्ती से पुलिस ने रेस्क्यू किया था.

14 से 18 घंटे काम करवाया जाता था

प्रेम कुमार की आर्थिक बदहाली का फायदा उठाकर दलालों ने जयपुर की चूड़ी फैक्टरी में पहुंचाया था. जहां 14 से 18 घंटे काम करवाया जाता था. स्वयंसेवी संस्था सेंटर डायरेक्ट की पहल पर आर्थिक मदद के साथ ही स्कूल की राह दिखायी. संस्था के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि प्रेम कुमार का रेस्क्यू के बाद लगातार फॉलोअप किया गया. मैट्रिक की परीक्षा प्रेम ने सेकेंड डिवीजन से पास की है.

Also Read: Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 81.0% पास, मोहम्मद रूम्मान अशरफ टॉपर
मो सोहैल ने परीक्षा में 452 अंक प्राप्त किया

गया जिले के खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय खुदई के छात्र मो सोहैल ने भी मैट्रिक परीक्षा में 452 अंक प्राप्त किया है. सोहैल की सफलता से माता-पिता की खुशी का ठिकाना नही है. वही उच्च विद्यालय सरबहदा की सरबहदा की अर्पना कुमारी ने 441 अंक प्राप्त किया है. इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार और दीक्षा कान्वेंट के संचालक निरंजन कुमार को दिया है.

मैट्रिक परीक्षा में प्रवीण आनंद गुरारू प्रखंड में टॉप

गया जिला के गुरारू प्रखंड के बरमा गांव निवासी प्रवीण आनंद ने मैट्रिक परीक्षा में 469 अंक लाकर प्रखंड टॉप किया है. प्रवीण ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रवीण आनंद सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कूल गुरारू के छात्र है. प्रवीण के पिता श्याम किशोर निजी स्कूल के प्राइवेट शिक्षक हैं, जबकि माता पूनम देवी गृहिणी हैं. प्रवीण प्रखंड टॉप आने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. इस सफलता से वह काफी खुश है और वो भविष्य में आगे जा कर डॉक्टर बनना चाहते हैं. इस सफलता पर शिक्षक पप्पू कुमार ने प्रवीण आनंद को मिठाई खिला कर शुभकामना दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel