27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार बोर्ड: 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन कोर्स में एडमिशन के बाद लाखों में होगी कमाई

Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड के 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर है. छात्र यह कोर्स करने के बाद आसानी से मोटी कमाई कर सकते है.

Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड के 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर है. छात्र यह कोर्स करने के बाद आसानी से मोटी कमाई कर सकते है. मालूम हो कि ऐसे कई छात्र है, जो आसानी से आगे बढ़ना चाहते है. साथ ही गणित और सांइस के विषय में उनका मन नहीं लगता है. गणित और सांइस के विषय में मन नहीं लगने से छात्र परेशान भी हो जाते है. लेकिन कुछ आसान कोर्स को करने के बाद छात्रों की चिंता खत्म हो जाएगी. इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे कोर्स की आजकल डिमांड बढ़ गई है. कई विश्वविघालय में इसका कोर्स कराया जाता है.

इस कोर्स का भविष्य सुनहरा

फैशन डिजाइनिंग भी बढ़िया कोर्स है. इसका भविष्य सुनहरा है. फैशन सेंस के साथ इस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है. देश के कई विश्वविघालय फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कराते है. इसके अलावा छात्र होटल मैनेजमेंट में भी अपना करियर बना सकते है. बता दें कि बदलते वक्त के साथ होटल में खाने से जुड़े विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में लोगों को जिम इंस्ट्रक्टर की भी जरुरत पड़ती है. इसके लिए कई संस्थान ऐसे है, जो जिम इंस्ट्रक्टर के साथ ही योगा का भी कोर्स कराते है. यह कोर्स बहुत आसान भी होता है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक के बाद करियर के 10 बेहतरीन विकल्प, जॉब मिलने की गारंटी
एनीमेशन और मल्टीमीडिया में का कोर्स आसान

वहीं, अगर आप थोड़ा हटकर सोचते है, तो एनीमेशन और मल्टीमीडिया में भी बढ़िया करियर बना सकते है. देश के कई ऐसे संस्थान है, जो इसमें डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कराते है. इस कोर्स को करने के बाद मीडिया से लेकर फिल्मी क्षेत्र में जाने के रास्ते खुल जाते है.

Also Read: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का गाना इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, सॉन्ग ‘ओ साथी रे’ को मिले चार मिलियन व्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें