36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार बोर्ड: मैट्रिक के बाद करियर के 10 बेहतरीन विकल्प, जॉब मिलने की गारंटी

Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसके बाद विघार्थी परेशान है कि वह क्या करें. आपको बता दें कि यह वह समय होता है, जब सही करियर के साथ ही सही कोर्स का चयन करना बहुत ही जरुरी होता है.

Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसके बाद विघार्थी परेशान है कि वह क्या करें. आपको बता दें कि यह वह समय होता है, जब सही करियर के साथ ही सही कोर्स का चयन करना बहुत ही अधिक जरुरी होता है. अगर विघार्थी सही विकल्प को नहीं चुने तो उनका भविष्य तक खराब हो सकता है. रिजल्ट आने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित है. मालूम हो कि 10वीं के बाद करियर के कई विकल्प है.

डिफेंस सेक्टर में बेहतरीन विकल्प

छात्र डिफेंस सेक्टर में अपना करियर बना सकते है. भारतिय रेल सेवा, नेवी, एयरफोर्स समेत बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एसएसबी समेत कई अर्धसैनिक बलों में 10वीं पास छात्रों को करियर के विकल्प मिलते है. मालूम हो कि थल सेना में शामिल होने के लिए मैट्रिक की परीक्षा में पास होना बेहद जरुरी है. इसके अलावा छात्र रेलवे में भी अपना करियर बना सकते है. रेलवे के तकनीकी सहित गैर तकनीकी क्षेत्र में न्यूनतम योग्यता मैट्रिक ही है. रेलवे भर्ती बोर्ड अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाती है. मैट्रिक के बाद आइटीआइ, पॉलीटेक्निक आदि की डिग्री लेने के बाद रेलवे में नौकरी पाना आसान हो जाता है.

Also Read: बिहार: खगड़िया में मिड डे मिल खाने से 25 बच्चे बीमार, परिजनों ने काटा बवाल, डीएम ने दिए जांच के आदेश
आईटी के क्षेत्र में भी करियर का विकल्प

मैट्रिक की परीक्षा पास होने के बाद छात्र स्टोनोग्राफर में भी करियर बना सकते है. टाइपिंग एवं शॉर्टहैंड सीखने के बाद स्टोनोग्राफर की नौकरी पाना आसान हो जाता है. आईटी के क्षेत्र में भी छात्रों के लिए करियर का विकल्प है. आईटी में डिप्लोमा के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की जा सकती है. 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा कर इंजीनीयर बन सकते है. बता दें कि NIOS से घर बैठे 100 से अधिक कोर्स किए जा सकते है. कंप्यूटर के कोर्स के जरिए आज करियर बनाना बहुत आसान है. बता दें कि छात्र कंप्यूटर के कई सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है. इसके अलावा कई व्यावसायिक कोर्स किया जा सकते है.

एनओयू और इग्नू के माध्यम से आगे की पढ़ाई

छह माह के कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग, कारपेंटर, प्लंबर, एसी फिटिंग, रेडियो, टेलीविजन, मोबाइल, फ्रीज, कुलर रिपेयरिंग, ब्यूटिशियन, हेल्पर, टेक्नीशियन, हेयर डिजाइनर, टेलरिंग आदि में सर्टिफिकेट कोर्स कर तुरंत रोजगार को हासिल किया जा सकता है. छात्र एनओयू और इग्नू के माध्यम से भी आगे की पढ़ाई कर सकते है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें